भारत की सभी भाषाओं में वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली विकसित करने के लक्ष्य से वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग (वै.त.श.आ.) की स्थापना 1961 में की गई थी, ताकि उच्च शिक्षा के लिए पठन-पाठन सामग्री को भारतीय मूल भाषाओं में बनाई जा सके। वै.त.श.आ. ने भारत की 22 अनुसूचित भाषाओं में वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों से 350 से अधिक शब्दकोश बनाए हैं, जिनमें कुल 30 लाख से अधिक संचित शीर्ष-शब्द हैं । इनमें से 255 से अधिक वै.त.श.आ. के मुख्य वेबसाइट पर पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करने हेतु उपलब्ध हैं। इनमें से कई हमारे बिक्री अनुभाग पर बिक्री हेतु उपलब्ध हैं। देखा गया है कि, प्रकाशित/ मुद्रित संस्करणों के प्रयोग में उत्पन्न कठिनाई और भारतीय भाषाओं में पीडीएफ में खोज सुविधा की अनुपलब्धता ने सामग्री निर्माताओं के लिए समस्याएँ पैदा की हैं। इसलिए इस वेबसाइट को जावा प्लाटफ़ॉर्म में एक खोज इंजन के रूप में बनाया गया है, ताकि सभी हितधारकों द्वारा वै.त.श.आ. की शब्दावलियों को कई तरीकों से खोजा जा सके और उसमें प्रतिपुष्टि भी प्रदान किया जा सके। कृपया इस वेबसाइट का प्रयोग करने में किसी भी सहायता के लिए हमारी उपयोगकर्ता पुस्तिका संदर्भ दस्तावेज़ की मदद लें।
|