मुख्य-पृष्ठ   शब्दावली की श्रेणियां/प्रकार से खोजें   हिंदी
भाषा चुनें
विषयवार शब्दावली में खोजें
हमारी लोकप्रिय शब्दावली में खोजें

पाश्‍चात्य संगीत परिभाषा कोश (अंग्रेज़ी-हिंदी)
Definitional Glossary of Western Music (English-Hindi)
(541 words)

शब्द-संग्रह निर्माता
वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग (Commission for Scientific and Technical Terminology)
Hindi equivalents for 541 base words in English have been evolved along with definitions
अंग्रेज़ी के ५४१ मूल शब्दों के हिंदी में पर्यायों का निर्माण एवं उन्हें परिभाषित किया गया है ।

प्रभारी अधिकारी
Ms. Mercy Lalrohluo Hmar
सुश्री. मर्सी ललरोहलू हमार (mercylhmar.cstt@gmail.com)
कुंजीपटल पर शब्द लिखें
(या ड्रॉपडाउन सूची में से उचित कुंजीपटल चुनें)


लिप्यंतरण सक्रिय/निष्क्रिय

इस कोश के विशेषज्ञ


'music' के लिए खोज परिणाम

English/ अंग्रेज़ी Hindi/ हिंदी Definition/ परिभाषा Feedback/प्रतिपुष्टि
Absolute musicनिरपेक्ष संगीतऐसा संगीत जो प्रत्यक्षतः अपने से अलग किसी बाह्य संदर्भ से जुड़ा न हो। पदरहित संगीत, व्याख्यारहित अथवा वर्णनात्मकतारहित संगीत इसी कोटि का है।प्रतिपुष्टि
Chamber musicचैंबर संगीतगिरजाघरों के प्रार्थनागार अथवा छोटे कक्षों में प्रस्तुत किया जाने वाला संगीत जिसमें सामान्यतया वायलिन परिवार के वाद्य प्रयुक्त होते हैं।प्रतिपुष्टि
Classical musicशास्त्रीय संगीत, क्लासिकी संगीत(1) (रूमानी तथा सामान्यतः लोकप्रचलित संगीत की तुलना में) वह संगीत जिसे परिष्कृत रुचि वाले पारखी श्रोता अथवा संगीतज्ञ स्वीकार करते हैं; कला के प्रतिष्ठापित तथा विशद रूप के अनुरूप संगीत, जैसे फ्यूग या सोनाटा आदि।
(2) संगीतज्ञों के उस वर्ग के द्वारा निर्मित संगीत-रचना, जिसकी कृति लक्षणों की दृष्टि से श्रेण्यता, आभिजात्य अथवा शास्त्रीयता से युक्त होती है।
प्रतिपुष्टि
Incidental musicप्रासंगिक संगीतदेo cadenceप्रतिपुष्टि
musica figuretaअलंकृत संगीत(1) मुक्त सहचलन द्वारा सुसज्जित संगीत।
(2) मध्यकालोन पाश्चात्य संगीत में विभिन्न स्वरालंकारों से सज्जित गीत की सहज रचना।
प्रतिपुष्टि
musica mensurataमित संगीतकाल परिमाणबद्ध, नपा-तुला, सहचलनयुक्त संगीत।प्रतिपुष्टि
musicologyसंगीतविज्ञानवह विज्ञान जिसमें संगीत की रचना, प्रयोग तथा सिद्धान्तों का विवेचन होता है।प्रतिपुष्टि
Programme musicवस्तु संगीतकिसी कथा अथवा भाव रूप पर आधारित संगीत।प्रतिपुष्टि

प्रतिपुष्टि हेतु ई-मेल करें shabd-cstt@gov.in
अस्वीकरण: शाब्दिक विसंगति निवारण हेतु मुद्रित संस्करण ही मान्य होगा