मुख्य-पृष्ठ   शब्दावली की श्रेणियां/प्रकार से खोजें   हिंदी   
भाषा चुनें
विषयवार शब्दावली में खोजें
हमारी लोकप्रिय शब्दावली में खोजें

समाजशास्त्र परिभाषा कोश (अंग्रेज़ी-हिंदी)
Definitional Dictionary of Sociology (English-Hindi)
[Published: 1987](OCRed data pending proofreading)
(1126 words)

शब्द-संग्रह निर्माता
वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग (Commission for Scientific and Technical Terminology)
अंग्रेज़ी के ११२६ मूल शब्दों के हिंदी में पर्याय-निर्माण एवं उन्हें परिभाषित किया गया है
Hindi equivalents for 1126 base words in English have been evolved along with definitions

प्रभारी अधिकारी
Dr. Santosh Kumar
डॉ.संतोष कुमार (upadhyaysantosh@yahoo.co.in)
कुंजीपटल पर शब्द लिखें
(या ड्रॉपडाउन सूची में से उचित कुंजीपटल चुनें)


लिप्यंतरण सक्रिय/निष्क्रिय

इस कोश के विशेषज्ञ


'sociology' के लिए खोज परिणाम

English/ अंग्रेज़ी Hindi/ हिंदी Definition/ परिभाषा Feedback/प्रतिपुष्टि
applied sociologyअनुप्रयुक्त समाजशास्त्रसमाजशास्त्र की वह शाखा जिसमें समाजवैज्ञानिक सामान्यीकरणों को सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए यथा तथ्य रूप में प्रयोग में लाया जाता है। अनुप्रयुक्त समाजशाखर का प्रयोग सामाजिक सुधार और सामाजिक इंजीनियरी के साधन के रूप में भी किया जा सकता है।प्रतिपुष्टि
clinical sociologyनैदानिक समाजशास्त्रनैदानिक समाजविज्ञान व्यावहारिक अथवा अनुप्रयुक्त समाजशास्त्र की वह शाखा जिसमें निम्न विषयों का समन्वय एवं अध्ययन किया जाता है 1 व्यक्ति के सामाजिक अनुकूलन की प्रकार्या्क समस्याओं का सामाजिक मनश्चिकित्सीय अध्ययन । 2 संस्थागत समायोजन की प्रकार्यातक समस्याओं का सामाजिक तकनीकी अध्ययन ।प्रतिपुष्टि
comparative sociologyतुलनात्मक समाजशास्त्रतुलनात्मक समाजविज्ञान समाजशास्त्र की वह शाखा या विधा जिसमें भिन्न समाजों तथा समूहों का तुलनात्मक अध्ययन किया जाता है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उनमें कहां तक समानताएं अथवा असमानताएं हैं।प्रतिपुष्टि
dimensional sociologyविमात्मक समाजशास्त्रसमाजशासत्र की वह शाखा जिसमें गणितीय ढंग से अभिव्यक्त सामाजिक संकल्पनाओं का विवेचन होता है।प्रतिपुष्टि
educational sociologyशैक्षणिक समाजशास्त्रशेक्षणिक समाजविज्ञान समाजशास्त्र की वह प्रमुख शाखा जिसमें समाजशास्त्रीय ज्ञान तथा तकनीकों का अनुप्रयोग शैक्षिक संस्थाओं तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ उनके संबंधों के अध्ययन के संदर्भ में किया जाता है। मूलतः इसका अनुप्रयोग शिक्षा की आधारभूत समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है।प्रतिपुष्टि
empirical sociologyइन्द्रियानुभविक समाजशास्त्रसामाजिक घटनाओं का प्रेक्षण एवं प्रयोग द्वारा अन्वेषण जो शुद्ध समाजशास्त्र द्वार विकसित की गई संकल्पनाओं के आधार पर उन्हें सैद्धांतिक रूप देने के लिए किया जाता हे ।प्रतिपुष्टि
historical sociologyऐतिहासिक समाजशास्त्रसमाजशास्त्रीय सामान्यीकरणों को प्राप्त करने के लिए ऐतिहासिक आंकड़ों का विश्लेषण । इस ऐतिहासिक पक्ष में सभ्यता व समाज के परिवर्तन और विकास में व्यापक प्रवृत्तियों को खोजने का प्रयास किया जाता है और कभी कभी यह किसी विशिष्ट समस्या के विश्लेषण तक ही सीमित रहता हैं।प्रतिपुष्टि
industrial sociologyऔद्योगिक समाजशास्त्रसमाजशास्त्र की वह शाखा जो समाज में उद्योग धंधों कल कारखानों के उद्भव विकास पुनर्गठन उत्पादन उपभोग वितरण एवं सामाजिक व्यवस्था के साथ इनके अंतःसंबंधों का समाजशास्त्रीय सिद्धांतों तथा अनुसंधान पद्धतियों द्वारा विश्लेषण करती है । औद्योगिक समाजशास्त्र में मुख्यतः उद्योग के प्रबंधों श्रमिक संघों कर्मचारी समूहों और औद्योगिक व्यवसायों का अध्ययन किया जाता है।प्रतिपुष्टि
medical sociologyचिकित्सा समाजशास्त्रचिकित्सा समाजविज्ञान समाञजशासत्र की एक शाखा जिसमें विभिन्न सामाजिक पहलुओं अभिवृत्तियों उनके कारण उपचार उपचार संस्थाओं चिकित्सक तथा रोगी के पारस्परिक संबंधों का अध्ययन किया जाता है।प्रतिपुष्टि
meta sociologyअधिसमाजशास्त्र अधिसमाजविज्ञानसमाजशास्त्रीय सिद्धांत की एक शाखा जो सामाजिक अन्वेषणों के तार्किक ज्ञान और विधियों से संबंधित होती है। इसमें सामाजिक जीवन के विषय समस्याओं सिद्धांतों तथा सामान्यीकरण आदि के अध्ययन को सम्मिलित नहीं किया जाता।प्रतिपुष्टि
occupational sociologyव्यावसायिक समाजशास्त्रविभिन्न व्यवसायों एवं धंघों के विश्लेषण में समाजशास्त्र के सिद्धांतों का अनुप्रयोग । जीवनवृत्तियों के प्रतिमानों का अध्ययन भी व्यावसायिक समाजशास्त्र का एक अंग है।प्रतिपुष्टि
political sociologyराजनीतिक समाजशास्त्रसमाजशास्त्र की वह शाखा जिसमें संस्थाओं यथा राज्य सरकार या शासन तंत्र की कार्य पद्धतियों तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ उनके सहसंबंधों का अध्ययन किया जाता है।प्रतिपुष्टि
practical sociologyव्यावहारिक समाजशास्त्रसमाजशास्त्रीय सामान्यीकरणों का सामाजिक समस्याओं के समाधान में अनुप्रयोग । सामाजिक इंजीनियरी तथा समाज सुधार में व्यावहारिक समाजशास्त्र उपयोगी हो सकता है ।प्रतिपुष्टि
psychological sociologyमनोवेज्ञानिक समाजशास्त्रमनोवैज्ञानिक समाज विज्ञान समाजशास्र की एक शाखा जो सामाजिक घटनाओं की व्याख्या करते समय मानसिक कारकों को प्राथमिक महत्व देती है।प्रतिपुष्टि
rural sociologyग्रामीण समाजशास्त्रसमाजशास्त्र की वह शाखा जिसमें वैज्ञानिक सिद्धांतों के आधार पर ग्रामीण समाज की घटनाओं प्रक्रियाओं और संबंधों का व्यवस्थित विश्लेषण एवं अध्ययन किया जाता है।प्रतिपुष्टि
sociologyसमाजशास्त्र समाजविज्ञानसामाजिक संस्थाओं तथा सामाजिक संबंधों के विज्ञान को समाजशास्त्र कहते हैं। इसमें विशेष रूप से सामाजिक विकास संरचना तथा मानव समूह के प्रकार्य का जो सामूहिक व्यवहार के संगठित स्वरूप अथवा अंतःक्रिया की प्रक्रिया होते हैं व्यवस्थित अध्ययन किया जाता है।प्रतिपुष्टि
sociology of knowledgeज्ञान समाजशास्त्रज्ञान समाज विज्ञान सामाजिक प्रक्रियाओं एवं संरचनाओं के प्रकार्यामक अंतःसंबंधों तथा बौद्धिक जीवन एवं ज्ञानार्जन की विधियों के विश्लेषण को ज्ञान समाजशास्त्र कहते हैं। इसमें यह विवेचना भी की जाती है कि विचार प्रणालियाँ अन्य सामाजिक तथ्यों से किस प्रकार प्रभावित होती हैं।प्रतिपुष्टि
sociology of occupationsव्यावसायिक समाजशास्त्रव्यवसायों और विभिन्न वृत्तियों के विश्लेषण में समाजशास्त्रीय सिद्धांतों एवं संकल्पनाओं का अनुप्रयोग ।प्रतिपुष्टि
sociology of religionधर्म समाजशास्त्रसमाजशास्त्र की वह शाखा जो धार्मिक संस्थाओं तथा धार्मिक घटनाओं का समाजशास्त्रीय विश्लेषण करती है।प्रतिपुष्टि
systematic sociologyप्रणालीबद्ध समाजशास्त्रसमाजशास्त्र की एक शाखा जिसमें समस्त सामाजिक घटनाओं और स्थितियों का लेखा जोखा स्थिर तथा विस्तृत सिद्धांतों के अनुसार किया जाता है।प्रतिपुष्टि
urban sociologyनगरीय समाजशास्त्रसमाजशास्त्र की वह शाखा जिसमें नगरीय सामाजिक संरचना संस्कृति तथा व्यक्तित्व का वैज्ञानिक पद्धतियों द्वारा अध्ययन किया जाता है। इसके अतिरिक्त इसमें नगरीय दबाव नगरीय जीवन पद्धति तथा नगरीय समस्याओं ओर नियोजन का भी अध्ययन किया जाता है।प्रतिपुष्टि

प्रतिपुष्टि हेतु ई-मेल करें shabd-cstt@gov.in
अस्वीकरण: शाब्दिक विसंगति निवारण हेतु मुद्रित संस्करण ही मान्य होगा