मुख्य-पृष्ठ   शब्दावली की श्रेणियां/प्रकार से खोजें   हिंदी
भाषा चुनें
विषयवार शब्दावली में खोजें
हमारी लोकप्रिय शब्दावली में खोजें

मनोविज्ञान परिभाषा कोश (अंग्रेज़ी-हिंदी)
Definitional Dictionary of Psychology (English-Hindi)
(2997 words)

शब्द-संग्रह निर्माता
वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग (Commission for Scientific and Technical Terminology)
Hindi equivalents for 2297 base words in English have been evolved along with definitions
अंग्रेज़ी के २२९७ मूल शब्दों के हिंदी में पर्याय-निर्माण एवं उन्हें परिभाषित किया गया है ।

प्रभारी अधिकारी
Dr. Santosh Kumar
डॉ.संतोष कुमार (upadhyaysantosh@yahoo.co.in)
कुंजीपटल पर शब्द लिखें
(या ड्रॉपडाउन सूची में से उचित कुंजीपटल चुनें)


लिप्यंतरण सक्रिय/निष्क्रिय

इस कोश के विशेषज्ञ


'psychology' के लिए खोज परिणाम

English/ अंग्रेज़ी Hindi/ हिंदी Definition/ परिभाषा Feedback/प्रतिपुष्टि
abnormal psychologyअसामान्य मनोविज्ञानमनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें व्यक्‍ति के अनुभव और व्यवहार के विकारों, मानसिक न्यूनताओं, स्वप्न और सम्मोहन आदि विलक्षण घटनाओं का अध्ययन किया जाता है।प्रतिपुष्टि
act psychologyक्रियापरक मनोविज्ञानएक दृष्‍टिकोण जिसके अनुसार मनोविज्ञान में प्रत्येक क्रिया का अध्ययन उसे साभिप्राय और सप्रयोजन मानकर किया जाता है।प्रतिपुष्टि
analytical psychologyविश्‍लेषणात्मक मनोविज्ञान1. अंतर्निरीक्षण द्वारा मानसिक घटनाओं को उनके मूलतत्वों में परिवर्तित करके उनका अनुशीलन करने का व्यवस्थित प्रयास।
2. युंग द्वारा प्रयुक्‍त मानसिक विश्लेषण की प्रणाली और इस प्रणाली से संबंधित मनोविज्ञान की एक शाखा।
प्रतिपुष्टि
animal psychologyपशु-मनोविज्ञान1. पशु-मन या व्यवहार का और विशेषत: विभिन्न पशु-जातियों के व्यवहार का तुलनात्मक अध्ययन।
2. सामान्य मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों की स्थापना के लिए पशुओं का प्रयोगमूलक अध्ययन।
प्रतिपुष्टि
applied psychologyअनुप्रयुक्‍त मनोविज्ञानअपने या दूसरों के व्यवहार व आचरण में वांछित परिवर्तन लाने में सहायक विज्ञान जिसमें अभीष्‍ट आचरण की दिशा में व्यक्‍ति की कार्य साधकता को प्रभावित करने वाली समस्त भौतिक, दैहिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक दशाओं का अध्ययन कर व्यावहारिक समस्याओं के समाधान के लिए मनोवैज्ञानिक तथ्यों, सिद्धांतों और प्रविधियों का उपयोग किया जाता है।प्रतिपुष्टि
armchair psychologyपर्यंक मनोविज्ञानप्रायोगिक या अन्‍य तथ्यमूलक आधारों से अलग सामान्‍य ज्ञान पर आधारित मनोवैज्ञानिक विचारधारा के लिए प्रयुक्‍त किया जाने वाला सामान्यत: अनादरसूचक शब्द।प्रतिपुष्टि
biopsychologyजैव मनोविज्ञानजीवविज्ञान की विधियों एवं सिद्वांतों के आधार पर मानसिक प्रक्रमों का अध्‍ययन।प्रतिपुष्टि
child psychologyबाल मनोविज्ञानमनोविज्ञान की वह शाखा जिसमें बालक के व्यवहार एवं उसकी मानसिक प्रक्रियाओं के विकास का अध्ययन एवं अनुशीलन किया जाता है। इसमें सामान्य एवं अपसामान्य दोनो ही प्रकार के बालकों का अध्ययन किया जाता है जो सैद्वांतिक भी हो सकता है और अनुप्रयुक्‍त भी।प्रतिपुष्टि
cognitive psychologyसंज्ञानात्मक मनोविज्ञानमनोविज्ञान की वह शाखा जिसमें संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ।प्रतिपुष्टि
cognitiveneuropsychologyसंज्ञानपरक तंत्रिका मनोविज्ञानमनोविज्ञान की वह शाखा जिसमें संज्ञानात्‍मक प्रक्रमों के स्‍नायुदैहिक आधारों का अध्‍ययन किया जाता है।प्रतिपुष्टि
community psychologyसमुदाय मनोविज्ञानमनोविज्ञान की उपशाखा जो सामाजिक समस्याओं के समाधान में एवं व्यक्‍तियों को अपने कार्य और समूह के अनुरूप बनाने में मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों, विचारों और दृष्‍टिकोणों के प्रयोग पर बल देती हैं।प्रतिपुष्टि
comparative psychologyतुलनात्मक मनोविज्ञानमनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें प्राणियों की विभिन्न प्रजातियों या मनुष्य की विभिन्न जातियों या व्यक्‍ति की विभिन्न अवस्थाओं की मानसिक क्रियाओं या व्यवहार का अध्ययन किया जाता है।प्रतिपुष्टि
content psychologyअंतर्वस्तु मनोविज्ञानवुंट और टिचनर द्वारा प्रतिपादित एक दृष्‍टिकोण या मनोविज्ञान का एक संप्रदाय जिसमें प्रयोगों के आधार पर अंर्तदर्शन प्रणाली द्वारा विभिन्न मानसिक अवस्थाओं या मनस्तत्वों का विश्‍लेषण उनके आधारभूत घटकों में किया जाता है। संरचनात्मक मनोविज्ञान का पर्याय।प्रतिपुष्टि
developmental psychologyविकास-मनोविज्ञानमनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें व्यक्‍ति के शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक विकास के तौर-तरीकों, विकास की विविध अवस्थाओं की व्यवहारगत विशेषताओं तथा विकास की सामान्य दिशा और विभिन्न विकास-कार्यों की अन्योन्यक्रिया के सामान्य सिद्धांतों का अध्ययन किया जाता है।प्रतिपुष्टि
differential psychologyविभेद मनोविज्ञानमनोविज्ञान की एक अध्ययन-शाखा जिसमें विविध मनोवैज्ञानिक विशेषताओं से संबंधित व्यक्‍तिगत या सामूहिक भेदों की मात्रा और उनकी विविधताओं तथा उन भेदों के कारण और प्रभावों का अनुशीलन किया जाता हैAप्रतिपुष्टि
ego psychologyअहं मनोविज्ञानव्यक्‍ति की दुश्‍चिंता, रक्षायुक्‍तियों और चरित्र के अध्ययन पर विशेष बल देने वाला मनोविश्‍लेषणात्मक अनुसंधान और सिद्धांत।प्रतिपुष्टि
employment psychologyनियुक्‍ति मनोविज्ञानमनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें कार्मिकों के चुनाव, प्रशिक्षण और उनकी पदोन्नति, प्रबंधक-कर्मचारी संबंधों को मधुर बनाने और व्यापार तथा उद्योग को अधिक प्रभावशाली एवं उत्पादक बनाने के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षणों, सिद्धांतों और तथ्यों का उपयोग किया जाता है।प्रतिपुष्टि
ethnopsychologyजातिमनोविज्ञानविभिन्न जातियों और व्यक्‍तियों के समूह, विशेषत: अशिक्षित जन-समूह के व्यवहार का तुलनात्मक अध्ययन।प्रतिपुष्टि
existential psychologyअस्तित्वपरक मनोविज्ञानमनोवैज्ञानिक अध्ययन का एक विशिष्‍ट दृष्‍टिकोण जिसके अनुसार यह माना जाता है कि मनोविज्ञान की विषयसामग्री विशुद्ध ऐंद्रिय या इंद्रियगम्य अनुभवों अर्थात् अनुभवों के केवल विद्यमान विषय के व्यवस्थित अध्ययन, प्रेक्षण और विवरण तक ही सीमित होता हैAप्रतिपुष्टि
folk psychologyलोक मनोविज्ञान1. अशिक्षित या अपेक्षाकृत कम संस्कृत और कम उन्नत लोगों का मनोवैज्ञानिक अध्ययन।
2. किसी प्रजाति या जनसमूह विशेष के व्यवहार का विस्तृत और व्यवस्थित अध्ययन।
प्रतिपुष्टि
form psychologyआकृति मनोविज्ञानमनोविज्ञान के अध्ययन की एक सुव्यवस्थित विचार-पद्धति जिसके अनुसार सारी मनोवैज्ञानिक घटनाएँ एक सुगठित, अविभक्‍त, सुविन्यस्त अवयवी या ‘’गेस्‍टाल्ट’’ होती हैं। समग्राकृति या गेस्‍टाल्‍ट के गुणधर्म उसके अवयवों का योगमात्र न होकर एक समग्र अवयवी के गुणधर्म होते हैं और इसके विपरीत अवयवों के अपने गुणधर्मों की सत्ता भी अवयवी विशेष या अभिन्न अंग होने के कारण ही होती है।प्रतिपुष्टि
functional psychologyकार्यात्मक मनोविज्ञानमनोवैज्ञानिकों का एक संप्रदाय जिसमें विभिन्न मानसिक घटनाओं को मानसिक अंतर्वस्तु न मानकर, प्रक्रियाएँ माना जाता है और इन प्रक्रियाओं की उपादेयता पर जोर दिया जाता है।प्रतिपुष्टि
generative psychologyउत्पत्‍ति मनोविज्ञानवह मनोविज्ञान जिसका उद्देश्य सीधे हस्तक्षेप द्वारा सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाना है।प्रतिपुष्टि
genetic psychologyविकास मनोविज्ञानमनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें मनोवैज्ञानिक घटनाओं का अध्ययन उनकी आनुवंशिक उत्पत्‍ति और विकास के संदर्भ में किया जाता है।प्रतिपुष्टि
gestalt psychologyगेस्टाल्ट मनोविज्ञानवह परिप्रेक्ष्य जिसमें किसी वस्तु का प्रत्यक्षीकरण, घटकों के रूप में अलग-अलग न करके संपूर्ण रूप में किया जाता है।प्रतिपुष्टि
hormic psychologyप्रयोजनमूलक मनोविज्ञानप्राणी के व्यवहार की केवल यांत्रिकता या शरीररसायन के संदर्भ में व्याख्या करने के दृष्‍टिकोण के विरोध में मैग्डूगल द्वारा प्रस्तुत विचारधारा जिसके अनुसार समस्त व्यवहार के मूल में किसी न किसी प्रकट या प्रच्छन्न प्रयोजनयुक्‍त लक्ष्य की पूर्ति से ही संबद्ध प्रेरणा काम करती है और अभीष्‍ट उद्देश्य की सिद्धि हो जाने तक संबद्ध क्रिया या प्रयास जारी रहते हैं। जीव को सप्रयोजन लक्ष्य की पूर्ति की ओर उन्मुख करने वाली प्रेरक शक्‍ति को ही मूल प्रवृत्‍ति कहा गया है।प्रतिपुष्टि
idiographic psychologyव्यक्‍तिवृत्त मनोविज्ञानएक मनोवैज्ञानिक दृष्‍टिकोण जिसमें अलग-अलग व्यक्‍तियों की विशेषताओं या कुछ विशिष्‍ट वर्ग के व्यक्‍तियों के व्यक्‍तिगत अध्ययन पर विशेष बल दिया जाता है। इसका उपयोग विशेषकर मनोवैज्ञानिक परीक्षण के क्षेत्र में किया जाता है।प्रतिपुष्टि
Indigenous psychologyदेशज मनोविज्ञानवह मनोविज्ञान जो एक विशिष्‍ट सांस्कृतिक समूह द्वारा एक विशिष्‍ट सांस्कृतिक समूह के लिए सृजित किया जाता है तथा जो इस माँग पर आधारित होता है कि मानव व्‍यवहार एवं मानसिक प्रक्रियाओं को किसी सांस्‍कृतिक परिप्रेक्ष्‍य में समझा जा सकता है।प्रतिपुष्टि
individual psychologyव्यष्‍टि-मनोविज्ञान1. व्यक्‍ति अध्ययन और विभेदात्मक मनोविज्ञान की प्रणालियों की सहायता से विभिन्न व्यक्‍तियों का विवरणात्मक मनोवैज्ञानिक अध्ययन।
2. एडलर द्वारा प्रस्तुत सैद्वांतिक और अनुप्रयोगात्मक मनोवैज्ञानिक दृष्‍टिकोण जिसमें व्यक्‍ति की विलक्षण संपूर्णता पर विशेष बल देते हुए अधिकतर मानवीय अभिप्रेरणाओं के अव्यक्‍त मूलस्रोत को उसकी श्रेष्‍ठता या शक्‍ति अर्जित करने की बलवती इच्छा और प्रयत्नशीलता में ही माना गया है।
प्रतिपुष्टि
industrial psychologyऔद्योगिक मनोविज्ञानमनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें मनोविज्ञान की अध्ययन प्रणालियों और उसके संप्रत्ययों तथा सिद्धांतों के आधार पर विविध औद्योगिक समस्याओं का वैज्ञानिक अनुशीलन करके उससे प्राप्‍त निष्कर्षों का अनुप्रयोग उत्पादन क्षमता और दक्षता बढ़ाने में किया जाता है।प्रतिपुष्टि
mathematical psychologyगणितीय मनोविज्ञानमनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें गणितीय पद्धतियों का मनोवैज्ञानिक निष्कर्षों और सिद्धांतों पर अनुप्रयोग किया जाता है और इन्हीं साधनों द्वारा मनोवैज्ञानिक आंकड़ों को सुव्यवस्थित करने का प्रयास किया जाता है।प्रतिपुष्टि
medical psychologyचिकित्सापरक मनोविज्ञानचिकित्सा विज्ञान की एक विशिष्‍ट शाखा जिसमें मानसिक रोगों और दोषों की रोकथाम, देखभाल, उनके उपचार और निदान और निजी समायोजन की विभिन्न समस्याओं का अध्ययन किया जाता है।प्रतिपुष्टि
metapsychologyतात्विक मनोविज्ञान1. उन समस्याओं का व्यवस्थित अध्ययन जो मनोविज्ञान के अनुभवाश्रित तथ्यों और नियमों से परे हों जैसे मन और शरीर के संबंधों की समस्या आदि।
2. मनोविज्ञान के अनुभवाश्रित तथ्यों और नियमों का विशुद्ध शरीर क्रिया विज्ञान के आधार पर ही व्यवस्थित अध्ययन करने का प्रयास।
3. मनोविज्ञान के सर्वथा सामान्य नियमों का व्यवस्थित अध्ययन जो आम तौर से परिकल्‍पनात्‍मक होता है। 4. वर्तमान समय में विशुद्ध प्राकृतिक नियमों के अंतर्गत प्रतीत न होने वाली अतिमानवीय मनोवैज्ञानिक घटनाओं का अध्ययन। 5. फ्रायड के अनुसार प्रत्येक मानसिक घटना का तीन पक्षों या दृष्‍टियों से अनुशीलन करने की प्रणाली यथा कार्यकारण संबंध की दृष्‍टि से मन की समग्र संरचना में उसकी स्थिति यानी इड, अहम् और पराहम् से उसके संबंध की दृष्‍टि से और उसके कार्यात्मक महत्व की दृष्‍टि से यानी उससे लिबिडों के किस पक्ष की तुष्‍टि होती है।
प्रतिपुष्टि
military psychologyसैनिक मनोविज्ञानअनुप्रयुक्‍त मनोविज्ञान का एक रूप जिसमें सैनिकों की मनोवैज्ञानिक समस्याओं का अध्ययन किया जाता है। इसके अंतर्गत सैनिकों के चयन, कार्यनियतन, प्रशिक्षण, अभिप्रेरण, उपस्कर और मनोबल की समस्याएं आती है।प्रतिपुष्टि
objective psychologyवस्तुनिष्‍ठ मनोविज्ञानमनोविज्ञान की एक विचारधारा जिसमें भौतिक रूप से मापनीय व्यवहार के अध्ययन को ही मनोविज्ञान की विषयवस्तु माना जाता है और अंतर्निरीक्षण द्वारा प्राप्‍त सामग्री को महत्व नहीं दिया जाता।प्रतिपुष्टि
paleopsychologyपुराजीवमनोविज्ञानयुंग के अनुसार विकास की पूर्वावस्थाओं से चली आ रही गहन आदिम मूल मनोवृत्‍तियों और आद्य मानस प्रतिमाओं की विशिष्‍टताओं का व्‍यवस्‍थित अध्ययन।प्रतिपुष्टि
parapsychologyपरामानसिकी, परामनोविद्यामनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें प्राकृतिक नियमों की सीमा में न आने वाली मनोवैज्ञानिक घटनाओं का अध्ययन किया जाता है।प्रतिपुष्टि
physiological psychologyशरीरक्रिया मनोविज्ञानमनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें व्यवहार के शरीरक्रियात्मक आधारों का प्रायोगिक अध्ययन किया जाता है। इस अध्ययन क्षेत्र के मुख्य विषय हैं तंत्रिकातंत्र, अंत:स्रावी तंत्र और स्‍नायविक क्रियाएं जिनका मानसिक व्यवहार से सीधा संबंध है।प्रतिपुष्टि
pseudo-psychologyकूटमनोविज्ञानऐसी कोई भी अवैज्ञानिक पद्वति, अभिमत या व्याख्या जिसका मूल अभिप्राय मनोविज्ञान से संबंधित हों किंतु जिसमें मनोविज्ञान के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सिद्धांतों से मेल न खाने वाले सिद्धांत सम्मिलित हों।प्रतिपुष्टि
psychologyमनोविज्ञानविज्ञान की एक शाखा जिसमें व्‍यक्‍ति के व्यवहार, मानसिक क्रियाओं और अनुभवों का अध्ययन किया जाता है।प्रतिपुष्टि
purposive psychologyप्रयोजनमूलक मनोविज्ञानमनोविज्ञान का एक सिद्धांत या संप्रदाय जिसके अनुसार व्यवहार को केवल इसी कारण विशुद्ध यांत्रिक परिवर्तन या दैहिक क्रिया से अलग माना जाता है क्योंकि उसमें कोई न कोई प्रयोजन होता है।प्रतिपुष्टि
topological psychologyसांस्थितिक मनोविज्ञानमनोवैज्ञानिक घटनाओं का ज्यामितीय तंत्र-सांस्थितिक विज्ञान के संदर्भ में विवरण और वर्गीकरण।प्रतिपुष्टि
vocational psychologyव्यावसायिक मनोविज्ञानमनोविज्ञान की एक शाखा जिसमें किसी व्यवसाय को चुनने, उसके लिए उपयुक्‍त कार्मिकों का चुनाव करने और उन्हें प्रशिक्षण देने से संबंधित समस्याओं पर मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों का अनुप्रयोग किया जाता है।प्रतिपुष्टि

प्रतिपुष्टि हेतु ई-मेल करें shabd-cstt@gov.in
अस्वीकरण: शाब्दिक विसंगति निवारण हेतु मुद्रित संस्करण ही मान्य होगा