मुख्य-पृष्ठ   शब्दावली की श्रेणियां/प्रकार से खोजें   हिंदी   
भाषा चुनें
विषयवार शब्दावली में खोजें
हमारी लोकप्रिय शब्दावली में खोजें

भौतिकी परिभाषा-कोश (अंग्रेज़ी-हिंदी)
Definitional Dictionary of Physics (English-Hindi)
(4801 words)

शब्द-संग्रह निर्माता
वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग (Commission for Scientific and Technical Terminology)
Hindi equivalents for 4801 base words in English have been evolved along with definitions
अंग्रेज़ी के ४८०१ मूल शब्दों के हिंदी में पर्याय-निर्माण एवं उन्हें परिभाषित किया गया है ।

प्रभारी अधिकारी
Dr. Brajesh Kumar Singh
डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह (drbksinghcstt@gmail.com)
कुंजीपटल पर शब्द लिखें
(या ड्रॉपडाउन सूची में से उचित कुंजीपटल चुनें)


लिप्यंतरण सक्रिय/निष्क्रिय

इस कोश के विशेषज्ञ


'physics' के लिए खोज परिणाम

English/ अंग्रेज़ी Hindi/ हिंदी Definition/ परिभाषा Feedback/प्रतिपुष्टि
astrophysicsखगोल भौतिकी / तारा भौतिकीभौतिकी की एक शाखा जिसमें खगोलीय पिंडों की भौतिक प्रकृति, आंतरिक संरचना और उनके परस्पर संबंधों का अध्ययन किया जाता है।
प्रतिपुष्टि
atomic physicsपरमाणु भौतिकीभौतिकी की एक शाखा जिसमें सम्पूर्ण परमाणु की एक इकाई मान कर इसके भौतिक गुणधर्मों का अध्ययन किया जाता है। यह नाभिकीय भौतिकी से भिन्न है जिसमें कि अकेले नाभिक का ही अध्ययन किया जाता है।
प्रतिपुष्टि
biophysicsजीव-भौतिकीविज्ञान की एक शाखा जिसमें भौतिक विधियों द्वारा प्राणियों के विभिन्न तंत्रों में होने वाले जैव प्रक्रमों का अध्ययन किया जाता है । इसके अन्तर्गत किसी सजीव तंत्र अथवा इसके किसी एक भाग द्वारा दर्शायी जाने वाली भौतिक घटनाओं का भी अध्ययन होता है ।
प्रतिपुष्टि
geophysicsभूभौतिकीभौतिकी की एक शाखा जिसके अंतर्गत पृथ्वी और इसके पर्यवर्ण में होने वाली कुछ प्राकृतिक परिघटनाओं एवं इनके सहसंबंधों का अध्ययन काय जाता है । इसके अंतर्गत अनेक छोटे - छोटे संबद्ध विज्ञानों का समावेश हो जाता है जिनमें पृथ्वी के भौतिक गुण धऱ्म, भीतरी भाग, वायुमंजल, पृथ्वी की आयु, गतियाँ और इनके व्यावहारिक उपयोगों का अध्ययन किया जाता है ।
प्रतिपुष्टि
health physicsस्वास्थ्य भौतिकीचिकित्सा भौतिकी की एक शाखा जिसमें चिकित्सा, विज्ञान और उद्योग के क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है । मुख्यतः इसमें आयनकारी विकिरण और न्यूट्रॉनों से सुरक्षा के उपायों का अध्ययन किया जात है । विकिरण से सुरक्षा के अंतर्गत आयनकारी विकिरण का संसूचन और मापन, रेडियोऐक्टिव पदार्थों से कार्मिकों और पृष्ठों का संदूषण, रेडियोऐक्टिव अपशिष्ट की व्यवस्था, प्रयोगशालाओं का डिज़ाइन, विकिरम कार्य के लिए उपकरणों का बचाव और कार्य के दौरान कर्मचारियों द्वारा ग्रहण होने वाली सह्य विकिरण मात्रा की देखभाल आदि कार्य सम्मिलित हैं ।
प्रतिपुष्टि
nuclear physicsनाभिकीय भौतिकीभौतिकी की एक शाखा जिसमें परमाणु के नाभिक, परमाणु कण और नाभिकीय अभिक्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ।
प्रतिपुष्टि
solar physicsसौर भौतिकीभौतिकी की एक शाखा जिसमें मुख्यतः सूर्य से निकलने वाले ऊर्जा प्रवाह का अध्ययन किया जाता है । सूर्य की अधिकांश ऊर्जा स्पेक्ट्रम के दृश्य और अवरक्त भागों में विद्युत्-चुंबकीय विकिरण के रूप में प्रवाहित होती है । परंतु असाधारण परिवर्तन होने पर पराबैंगनी ऐक्स - किरण और रेडियो आवृत्ति वाले विकिरण भी उत्सर्जित होते हैं । सौर ऊर्जा का एक अल्प भाग प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन की धारा के रूप में भी प्रवाहित होता है ।
प्रतिपुष्टि
solid state physicsठोस अवस्था भौतिकीभौतिकी की एक शाखा जिसका संबंध ठोसों की संरचना तथा इनके गुणधर्मों से होता है । इसमें ठोसों से संबंधित घटनाओं का अध्ययन किया जाता है । इन घटनाओं में विद्युत्-चालकता शेष रूप से अर्ध चालकों में, अतिचालकता, प्रकाशिक चालकता, क्षेत्र उत्सर्जन आदि सम्मिलित हैं । ठोसों के गुणधर्मों और इससे संबंधित घटना प्रायः उनकी संरचना पर निर्भर करते हैं ।
प्रतिपुष्टि
space physicsअंतरिक्ष भौतिकीभौतिकी की एक नवीन शाखा जिसके अन्तर्गत अंतरिक्ष में होने वाली प्रायः प्रत्येक घटना का अध्ययन किया जात है परंतु मुख्य रूप से इसके अध्ययन ग्रहीय वायुमंडल, सौर वायुमंडल के बाह्य भाग और अंतर्ग्रहीय अवकाश तक ही सीमित हैं । अब इसमें जहाँ एक ओर गैलेक्सीय अवकाश और अन्तगैलेक्सीय अवकाश संबंधी अध्ययनों का समावेश हुआ है तो दूसरी ओर गुब्बारों की पहुंच के बाहर वाली ऊंचाइयों पर पृथ्वी के वायुमंडल संबंधी अध्ययनों का । अंतरिक्ष में भौतिकी के अध्ययनों से अंतर्ग्रहीय यात्रा का मार्ग खुल गया है और मंगल आदि ग्रहों के संबंध में बहुत महत्वपूर्ण सूचनायें उपलब्ध हुई हैं ।
प्रतिपुष्टि
surface physicsपृष्ठ भौतिकीभौतिकी की एक शाखा जिसमें पृष्टों की ऊष्मागतिकी और इनके सरलीकृत मॉडलों का अध्ययन किया जाता है । इसके अतिरिक्त इसमें पृष्ठों की परमाण्वीय संरचना और धातुओं आदि में पृषअठ की निकटवर्ती इलेक्ट्रॉनीय संरचना का अध्ययन काय जाता है पृष्ठ की अवस्थाओं का क्रिस्टलों में विशेषतः अर्धचालकों में बहुत महत्व है और जर्मेनियम क्रिस्टलों पर इस दिशा में हाल ही मे कापी काम हुआ है । पृष्ठ की इन अवस्थाओं में ऊर्जा, घनत्व, प्रग्रहण, पुनर्सयोजन तथा अनुप्रस्थ काटों के अध्ययन विभिन्न प्रकार के वैद्युत गुणधर्मों के मापनों से किए जाते हैं ।
प्रतिपुष्टि

प्रतिपुष्टि हेतु ई-मेल करें shabd-cstt@gov.in
अस्वीकरण: शाब्दिक विसंगति निवारण हेतु मुद्रित संस्करण ही मान्य होगा