English/ अंग्रेज़ी |
Hindi/ हिंदी |
Definition/ परिभाषा |
Feedback/प्रतिपुष्टि |
astrophysics | खगोल भौतिकी / तारा भौतिकी | भौतिकी की एक शाखा जिसमें खगोलीय पिंडों की भौतिक प्रकृति, आंतरिक संरचना और उनके परस्पर संबंधों का अध्ययन किया जाता है।
| प्रतिपुष्टि |
atomic physics | परमाणु भौतिकी | भौतिकी की एक शाखा जिसमें सम्पूर्ण परमाणु की एक इकाई मान कर इसके भौतिक गुणधर्मों का अध्ययन किया जाता है। यह नाभिकीय भौतिकी से भिन्न है जिसमें कि अकेले नाभिक का ही अध्ययन किया जाता है।
| प्रतिपुष्टि |
biophysics | जीव-भौतिकी | विज्ञान की एक शाखा जिसमें भौतिक विधियों द्वारा प्राणियों के विभिन्न तंत्रों में होने वाले जैव प्रक्रमों का अध्ययन किया जाता है । इसके अन्तर्गत किसी सजीव तंत्र अथवा इसके किसी एक भाग द्वारा दर्शायी जाने वाली भौतिक घटनाओं का भी अध्ययन होता है ।
| प्रतिपुष्टि |
geophysics | भूभौतिकी | भौतिकी की एक शाखा जिसके अंतर्गत पृथ्वी और इसके पर्यवर्ण में होने वाली कुछ प्राकृतिक परिघटनाओं एवं इनके सहसंबंधों का अध्ययन काय जाता है । इसके अंतर्गत अनेक छोटे - छोटे संबद्ध विज्ञानों का समावेश हो जाता है जिनमें पृथ्वी के भौतिक गुण धऱ्म, भीतरी भाग, वायुमंजल, पृथ्वी की आयु, गतियाँ और इनके व्यावहारिक उपयोगों का अध्ययन किया जाता है ।
| प्रतिपुष्टि |
health physics | स्वास्थ्य भौतिकी | चिकित्सा भौतिकी की एक शाखा जिसमें चिकित्सा, विज्ञान और उद्योग के क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है । मुख्यतः इसमें आयनकारी विकिरण और न्यूट्रॉनों से सुरक्षा के उपायों का अध्ययन किया जात है । विकिरण से सुरक्षा के अंतर्गत आयनकारी विकिरण का संसूचन और मापन, रेडियोऐक्टिव पदार्थों से कार्मिकों और पृष्ठों का संदूषण, रेडियोऐक्टिव अपशिष्ट की व्यवस्था, प्रयोगशालाओं का डिज़ाइन, विकिरम कार्य के लिए उपकरणों का बचाव और कार्य के दौरान कर्मचारियों द्वारा ग्रहण होने वाली सह्य विकिरण मात्रा की देखभाल आदि कार्य सम्मिलित हैं ।
| प्रतिपुष्टि |
nuclear physics | नाभिकीय भौतिकी | भौतिकी की एक शाखा जिसमें परमाणु के नाभिक, परमाणु कण और नाभिकीय अभिक्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ।
| प्रतिपुष्टि |
solar physics | सौर भौतिकी | भौतिकी की एक शाखा जिसमें मुख्यतः सूर्य से निकलने वाले ऊर्जा प्रवाह का अध्ययन किया जाता है । सूर्य की अधिकांश ऊर्जा स्पेक्ट्रम के दृश्य और अवरक्त भागों में विद्युत्-चुंबकीय विकिरण के रूप में प्रवाहित होती है । परंतु असाधारण परिवर्तन होने पर पराबैंगनी ऐक्स - किरण और रेडियो आवृत्ति वाले विकिरण भी उत्सर्जित होते हैं । सौर ऊर्जा का एक अल्प भाग प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन की धारा के रूप में भी प्रवाहित होता है ।
| प्रतिपुष्टि |
solid state physics | ठोस अवस्था भौतिकी | भौतिकी की एक शाखा जिसका संबंध ठोसों की संरचना तथा इनके गुणधर्मों से होता है । इसमें ठोसों से संबंधित घटनाओं का अध्ययन किया जाता है । इन घटनाओं में विद्युत्-चालकता शेष रूप से अर्ध चालकों में, अतिचालकता, प्रकाशिक चालकता, क्षेत्र उत्सर्जन आदि सम्मिलित हैं । ठोसों के गुणधर्मों और इससे संबंधित घटना प्रायः उनकी संरचना पर निर्भर करते हैं ।
| प्रतिपुष्टि |
space physics | अंतरिक्ष भौतिकी | भौतिकी की एक नवीन शाखा जिसके अन्तर्गत अंतरिक्ष में होने वाली प्रायः प्रत्येक घटना का अध्ययन किया जात है परंतु मुख्य रूप से इसके अध्ययन ग्रहीय वायुमंडल, सौर वायुमंडल के बाह्य भाग और अंतर्ग्रहीय अवकाश तक ही सीमित हैं । अब इसमें जहाँ एक ओर गैलेक्सीय अवकाश और अन्तगैलेक्सीय अवकाश संबंधी अध्ययनों का समावेश हुआ है तो दूसरी ओर गुब्बारों की पहुंच के बाहर वाली ऊंचाइयों पर पृथ्वी के वायुमंडल संबंधी अध्ययनों का । अंतरिक्ष में भौतिकी के अध्ययनों से अंतर्ग्रहीय यात्रा का मार्ग खुल गया है और मंगल आदि ग्रहों के संबंध में बहुत महत्वपूर्ण सूचनायें उपलब्ध हुई हैं ।
| प्रतिपुष्टि |
surface physics | पृष्ठ भौतिकी | भौतिकी की एक शाखा जिसमें पृष्टों की ऊष्मागतिकी और इनके सरलीकृत मॉडलों का अध्ययन किया जाता है । इसके अतिरिक्त इसमें पृष्ठों की परमाण्वीय संरचना और धातुओं आदि में पृषअठ की निकटवर्ती इलेक्ट्रॉनीय संरचना का अध्ययन काय जाता है पृष्ठ की अवस्थाओं का क्रिस्टलों में विशेषतः अर्धचालकों में बहुत महत्व है और जर्मेनियम क्रिस्टलों पर इस दिशा में हाल ही मे कापी काम हुआ है । पृष्ठ की इन अवस्थाओं में ऊर्जा, घनत्व, प्रग्रहण, पुनर्सयोजन तथा अनुप्रस्थ काटों के अध्ययन विभिन्न प्रकार के वैद्युत गुणधर्मों के मापनों से किए जाते हैं ।
| प्रतिपुष्टि |