मुख्य-पृष्ठ   शब्दावली की श्रेणियां/प्रकार से खोजें   हिंदी
भाषा चुनें
विषयवार शब्दावली में खोजें
हमारी लोकप्रिय शब्दावली में खोजें

यांत्रिक इंजीनियरी परिभाषा कोश (अंग्रेज़ी-हिंदी)
Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
(2117 words)

शब्द-संग्रह निर्माता
वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग (Commission for Scientific and Technical Terminology)
Hindi equivalents for 2117 base words in English have been evolved along with definitions
अंग्रेज़ी के २११७ मूल शब्दों के हिंदी में पर्याय-निर्माण एवं उन्हें परिभाषित किया गया है ।

प्रभारी अधिकारी
Shri. Mohan Lal Meena
श्री. मोहन लाल मीना (gmohancsttmhrd@gmail.com)
कुंजीपटल पर शब्द लिखें
(या ड्रॉपडाउन सूची में से उचित कुंजीपटल चुनें)


लिप्यंतरण सक्रिय/निष्क्रिय

इस कोश के विशेषज्ञ


'engine' के लिए खोज परिणाम

English/ अंग्रेज़ी Hindi/ हिंदी Definition/ परिभाषा Feedback/प्रतिपुष्टि
adiabatic engineरूद्धोष्म इंजनवह ऊष्मा इंजन या ऊष्मागतिक तंत्र जो रूद्धोष्म होता है। प्रतिपुष्टि
aero - engineविमान - इंजनवायुयान नोदन के लिये विशेष रूप से अभिकल्पित इजन। पिस्टन - इंजन प्ररूप और गैस टर्वाइन प्ररूप इसके अन्तर्गत आते हैं। प्रतिपुष्टि
aeronautical engineeringवैमानिकीय इंजीनियरीइंजीनियरी की वह शाखा जो मुख्यातः वायुयानों की संरचनाओं और उनकी शक्ति इकाइयों की डिजाइन आदि से संबंधित होती है। प्रतिपुष्टि
aerospace engineeringअन्तरिक्ष इंजीनियरीइंजीनियरी की वह शाखा जो मुख्यतः आकाशीय वाहनों की संरचनात्मक और शक्ति इकाइयों की डिजाइन तथा मिसाइल सेररेलाइट आदि से सम्बन्धित होती है। प्रतिपुष्टि
air cooled engineवायु शीतित इंजनबिना तरल का प्रयोग किये सीधे हवा के प्रवाह द्वारा किसी इंजन को ठण्डा करना। प्रतिपुष्टि
air engineवायु इंजनभाप इंजन, जिसमें वायु कार्यकारी पदार्थ के रूप में प्रयुक्त की जाती है। इसका उपयोग लघु शक्ति में किया जाता है। बारी शक्ति में इसका उपयोग संभव नहीं है। प्रतिपुष्टि
aircraft engineविमान इंजनवायुयान का एक भाग जो कि शॉफ्ट अश्व शक्ति या प्रणोद उत्पन्न करता है जो वायुयान नोदन में लाभकारी होता है। प्रतिपुष्टि
brake thermal efficiency or Overall thermal efficiency (of an engine)(ब्रेक ऊष्मीय दक्षता) या (सर्वांग ऊष्मीय दक्षता)आदिचालक की शैफ्ट पर उपलब्ध निर्गम कार्य एवं प्रदत्त ऊष्मा का अनुपात। प्रतिपुष्टि
engine indicatorइंजिन सूचकयह एक युक्ति है जो इंजिन के सिलिण्डर में दाब - आयतन परिवर्तन को आरेखित करती है। प्रतिपुष्टि
engine pitइंजन गर्तलोकोमोटिव को गर्त के ऊपर खड़ा करके गर्त मिस्री गर्त में खड़े होकर इंजन की मरम्मत करते हैं। प्रतिपुष्टि
external combustion engineबहिर्दहन - इंजनऐसा इंजन, जिसमें दहन संक्रिया सिलिण्डर के बाहर होती है जैसे भाप इंजन। यह अंर्तदहन इंजन से भिन्न होता है। प्रतिपुष्टि
indicated thermal efficiency (of an engine)सूचित ऊष्मीय दक्षताआदिचालक का सूचित कार्य तथा प्रदत्त ऊष्मा का अनुपात। प्रतिपुष्टि
industrial engineeringऔद्योगिक इंजीनियरीएक कला एवं विज्ञान जिसमें श्रमिक उपस्कर एवं सामग्री के समन्वय से निर्दिष्ट समय और इष्टतम लागत पर उत्पाद की अपेक्षित मात्रा एवं गुणता प्राप्त की जाती है। प्रतिपुष्टि
left - hand engineवामावर्त इंजनक्षैतिज इंजन, जो सिलिंडर की ओर से देखने पर गतिपालक चक्र के बांई ओर लगा दीखता है। प्रतिपुष्टि
low pressure engineनिम्न दाब इंजनइंजन जो अपने अन्दर कम दाब उत्पादित करता है। प्रतिपुष्टि
non - condensing engineअद्रवण इंजनवह इंजन, जो सीधे वायुमण्डल में रेचित भाप छोड़ते हैं। प्रतिपुष्टि
normally aspirated engineसामान्यतया वायु चूषक इंजनबिना अधि - चार्ज या बूस्ट के पेट्रोल या तेल इजन। प्रतिपुष्टि
oil - engineतेल - इंजनसंपीडन - प्रज्वलन इंजनों को तेल इंजन कहते हैं। प्रतिपुष्टि
opposed piston engineसम्मुख पिस्टन इंजनवह इंजन जिसमें एक ही सिलिण्डर के अन्दर दो पिस्टन कार्य करते हैं। ईंधन दोनों पिस्टनों के बीच में प्रज्वलित होती है। प्रतिपुष्टि
opposed - cylinder engineविपरीत - सिलिण्डर इंजनवह अंतर्दहन इंजन जिसमें सिलिण्डर क्रैंककेस के विपरीत साइडो में और संयोजी दण्ड के साथ एक ही तल में होते हैं। यह सिलिण्डर एक ही सामान्य क्रैंक शॉफ्ट पर कार्य करते हैं जो उनके बीच में लगी होती है। प्रतिपुष्टि
otto engineऑटो इंजनवह इंजन जिसमें ऑटो चक्र का प्रयोग किया जाता है। प्रतिपुष्टि
process engineerप्रक्रम / प्रोसोस इंजीनियरइसका कार्य उत्पादन विधि का अध्ययन करना तथा उत्पादन क्षमता की उन्नति करना है। 'टाइम व मोशन स्टडी' विभाग इसी के अधीन होता है। प्रतिपुष्टि
production engineerप्रोडक्शन इंजीनियर(1) इसका मुख्य कार्य है उत्पादन में काम आने वाले टूल्स, जिग्स, फिक्चर्स, डाइज आदि का निर्माण व मरम्मत आदि
(2) उत्पादन इंजीनियर, कार्यशाला अधीक्षक या प्रबन्धक के नीचे होता है तथा कार्यशाला के उत्पादन सम्बन्धी सभी कार्यों की देखरेख करता है।
प्रतिपुष्टि
progress engineerप्रोग्रेस इंजीनियर / प्रगति इंजीनियरइसका कार्य उत्पादन - कार्यक्रम का अध्ययन करना और उत्पादन में होने वाली प्रोग्रेस की उचित जानकारी रखना। प्रतिपुष्टि
relative efficiency (of an engine)सापेक्ष दक्षताइंजन की वास्तविक दक्षता एवं वायु - मानक दक्षता का अनुपात। प्रतिपुष्टि
spark ignition engineस्फुलिंग - प्रज्वलन - इंजनवह इंजन, जिसमें प्रज्वलन विद्युत स्फुलिंग द्वारा किया जाता है। प्रतिपुष्टि
standards engineerमानक / स्टेण्डर्स इंजीनियरइसका कार्य मानक संस्थाओं से सम्बन्ध रखना एवम् उत्पादन सम्बन्धी मानकों की जानकारी रखना होता है। प्रतिपुष्टि
works engineerवर्क्स इंजीनियरयह वर्क्स मैनेजर का प्रतिनिध है तथा उसके प्रति सीधे उत्तरदायी है। इसके मुख्य कार्य इस प्रकार हैः
1. कम्पनी की इमारतों की देख-रेख एवं मरम्मत।
2. कम्पनी की विद्युत संबंधी सभी यंत्रों की देखरेख।
3. सफाई एवं सेनीटेशन।
4. कम्पनी की संपत्ति की सुरक्षा।
5. अग्नि काण्ड की सुरक्षा का प्रबंध।
प्रतिपुष्टि

प्रतिपुष्टि हेतु ई-मेल करें shabd-cstt@gov.in
अस्वीकरण: शाब्दिक विसंगति निवारण हेतु मुद्रित संस्करण ही मान्य होगा