मुख्य-पृष्ठ   शब्दावली की श्रेणियां/प्रकार से खोजें   हिंदी   
भाषा चुनें
विषयवार शब्दावली में खोजें
हमारी लोकप्रिय शब्दावली में खोजें

पत्रकारिता परिभाषा कोश (अंग्रेज़ी-हिंदी)
Definitional Dictionary of Journalism (English-Hindi)
(1130 words)

शब्द-संग्रह निर्माता
वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग (Commission for Scientific and Technical Terminology)
Hindi equivalents for 1130 base words in English have been evolved with definitions
अंग्रेज़ी के ११३० मूल शब्दों के हिंदी में पर्याय-निर्माण एवं उन्हें परिभाषित किया गया है ।

प्रभारी अधिकारी
Smt. Chakpram Binodini Devi
श्रीमती चक्प्रम बिनोदिनी देवी (binodini.cstt@gmail.com)
कुंजीपटल पर शब्द लिखें
(या ड्रॉपडाउन सूची में से उचित कुंजीपटल चुनें)


लिप्यंतरण सक्रिय/निष्क्रिय

इस कोश के विशेषज्ञ


'journalism' के लिए खोज परिणाम

English/ अंग्रेज़ी Hindi/ हिंदी Definition/ परिभाषा Feedback/प्रतिपुष्टि
film journalism"चलचित्र पत्रकारितावह पत्रकारिता जो विशेष रूप से फिल्म जगत की गति विधियों पर केन्द्रित होती है।"प्रतिपुष्टि
group journalism"सहयोग पत्रकारिताजब किसी समाचार को अन्तिम रूप प्रदान करने में कई पत्रकारों का सामूहिक सहयोग होता है तब उसे सहयोग पत्रकारिता कहते हैं।"प्रतिपुष्टि
gutter journalism"दीपत्रकारिताऐसी पत्रकारिता जिसमें चरित्र-हनन, गाली-गलोज, अनुचित दबाव, धमकी आदि के हथकण्डे काम में लाए जाते हैं।"प्रतिपुष्टि
impersonal journalism"निर्वैयिक्‍तक पत्रकारितावह पत्रकारिता जो वैयक्तिक दृष्टिकोण या भावनाओं से प्रभावित नहीं होती।"प्रतिपुष्टि
investigative journalismखोजी पत्रकारिताप्रतिपुष्टि
journalism"पत्रकारितापत्र-पत्रिकाओं, रडियो, दूरदर्शन आदि के लिए समाचार, लेख, फीचर आदि लिखने तथा सम्पादित करने की कला।"प्रतिपुष्टि
keyhole journalism"पर्दाफाश पत्रकारितागोपनीय, सनसनीखेज तथा पर्दाफाश करने वाली पत्रकारिता।"प्रतिपुष्टि
metropolitan journalism"महानगर पत्रकारितावह पत्रकारिता जो मुख्यतः बम्बई, कलकत्ता, मद्रास जैसे महानगरों के मामलों से संबंधित हो।"प्रतिपुष्टि
personal journalism"वैयक्तिक पत्रकारितावह प्रत्रिका जिसमें किसी विशेष व्यक्ति और उसके हितों की ही चर्चा रहती है।"प्रतिपुष्टि
pictorial journalism"सवित्र पत्रिकारिताचित्रों के माध्यम से समाचार आदि देने की विधा या चित्र प्रधान पत्रकारिता।"प्रतिपुष्टि
radio journalism"रेडियो पत्रिकारितासमाचार और विचार एकत्र तथा प्रस्तुत करने की एक विशेष कला, जिसमें श्रव्य प्रभावोत्पादकता के साथ ही साथ संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण का भी ध्यान रखना पड़ता है।"प्रतिपुष्टि
rough and tough journalism"कष्ट सह पत्रकारिताकष्ट आदि की चिन्ता किए बिना की गई पत्रकारिता।"प्रतिपुष्टि
standard journalism"स्तरीय पत्रकारितावह पत्रकारिता जो अनुत्तर दायित्वपूर्ण या ऊल-जलूल नहीं होती बल्कि जिसका एक गुणात्मक स्तर होता है और इस कारण वह विश्वसनीय होती है।"प्रतिपुष्टि
team journalism"सहयोग पत्रकारितादेखिए 'group journalism'"प्रतिपुष्टि
television journalism"दूरदर्शन पत्रकारितादूरदर्शन के लिए समाचार-संग्रह, समाचार-लेखन तथा समाचार-सम्पादन की कला। इसमें दृश्य और श्रव्य दोनों ही पहलुओं को ध्यान में रखा जाता है।"प्रतिपुष्टि
tough journalism"कष्टसह पत्र कारितादेखिए 'rough and tough journalism'"प्रतिपुष्टि
yellow journalism"पीत पत्रकारिता, घटिया पत्रकारितावह पत्रकारिता जिसमें निम्नस्तरीय अमर्यादित, अश्लील और चरित्रहन्ता तथा अप्रमाणिक सामग्री प्रकाशित होती है। अमेरिका में पहले इस प्रकार की पत्र-कारिता पीली पट्टी के साथ की जाती थी। इसलिए इसकी संज्ञा पीत पत्रकारिता दी गई।"प्रतिपुष्टि

प्रतिपुष्टि हेतु ई-मेल करें shabd-cstt@gov.in
अस्वीकरण: शाब्दिक विसंगति निवारण हेतु मुद्रित संस्करण ही मान्य होगा