मुख्य-पृष्ठ   शब्दावली की श्रेणियां/प्रकार से खोजें   हिंदी   
भाषा चुनें
विषयवार शब्दावली में खोजें
हमारी लोकप्रिय शब्दावली में खोजें

शिक्षा परिभाषा कोश खंड-1 (अंग्रेज़ी-हिंदी)
Definitional Dictionary of Education Volume-1 (English-Hindi)
(1306 words)

शब्द-संग्रह निर्माता
वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग (Commission for Scientific and Technical Terminology)
Hindi equivalents for 1306 base words of English have been evolved along with definitions
अंग्रेज़ी के १३०६ मूल शब्दों के हिंदी में पर्याय-निर्माण एवं उन्हें परिभाषित किया गया है ।

प्रभारी अधिकारी
Ms. Mercy Lalrohluo Hmar
सुश्री. मर्सी ललरोहलू हमार (mercylhmar.cstt@gmail.com)
कुंजीपटल पर शब्द लिखें
(या ड्रॉपडाउन सूची में से उचित कुंजीपटल चुनें)


लिप्यंतरण सक्रिय/निष्क्रिय

इस कोश के विशेषज्ञ


'education' के लिए खोज परिणाम

English/ अंग्रेज़ी Hindi/ हिंदी Definition/ परिभाषा विशेष Feedback/प्रतिपुष्टि
adolescent educationकिशोर शिक्षाकिशोरावस्था में दी जाने वाली वह शिक्षा जो व्यक्ति को प्रौढ़ जीवन के उत्तर-दायित्व निभाने के योग्य बना सके।प्रतिपुष्टि
adult educationप्रौढ़-शिक्षाव्यक्ति के विकास, ज्ञानवर्धन, सांस्कृतिक सुधार और व्यावसायिक कुशलता आदि के लिए औपचारिक एवं अनौपचारिक ढंग से दी जाने वाली शिक्षा।प्रतिपुष्टि
adult education centreप्रौढ़-शिक्षा केन्द्रप्रौढ़ व्यक्तियों को औपचारिक अथवा अनौपचारिक शिक्षा देने के लिए प्रयुक्त होने वाला स्थान। यह विद्यालय, स्थानीय अभिकरण, पंचायत घर अथवा कारखाने आदि का कोई उपयुक्त भवन हो सकता है।प्रतिपुष्टि
aesthetic educationसौन्दर्यपरक शिक्षा"अ- विद्यालय में छात्रों को सौंदर्यानुभूति और रसानुभूति प्रदान करने के लिए कक्षा के अन्दर और बाहर आयोजित कार्यक्रम।
आ- सौन्दर्य के सिद्धांतों, मूलभूत लक्षणों तथा उसे जानने, उसका विश्लेषण और मूल्यांकन करने की प्रणालियों से संबंधित शिक्षा जो कला के शास्त्रीय विवेचन के द्वारा दी जाती है।"
प्रतिपुष्टि
agricultural educationकृषि शिक्षाकृषि कार्यों और तत्संबंधी उत्तरदायित्वों की शिक्षा जो खेती या उससे संबंधित अन्य कार्यों में लगे या लगाए जाने वाले व्यक्तियों को दी जाती है तथा जो प्रारम्भिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और महाविद्यालय के कार्यक्रमों में शामिल होती है।प्रतिपुष्टि
alumini educationभूतपूर्व छात्र शिक्षाकिसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय द्वारा अपने पुराने छात्रों के हित के लिए दी जाने वाली शिक्षा जिसमें व्यावसायिक अनुदेश, अध्ययन के लिए मार्गदर्शन, समस्याओं के समाधान और संस्था द्वारा प्रायोजित चर्चा में भाग लेना शामिल है।प्रतिपुष्टि
apprenticeship educationशिक्षु शिक्षाकिन्हीं निर्धारित शर्तों के अनुसार व्यवसाय या वृत्ति के लिए कौशल सीखना या सिखाना।प्रतिपुष्टि
art educationकला शिक्षाकला के विभिन्न रूपों और उनके उपभेदों जैसे ललित, औद्योगिक, रैखिक तथा विज्ञापन, वाणिज्य, रंगमंच और घर से संबंधित क्षेत्रों तथा दृश्य कलाओं, जैसे आरेखन, डिजाइन रंगसज्जा, निर्माण-कला और उनके मूल्यांकन के इतिहास आदि की सैद्धांतिक और व्यावहारिक शिक्षा।प्रतिपुष्टि
audio-visual educationदृश्य-श्रव्य शिक्षा"अ- देखने और सुनने के साधनों के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा।
आ- दृश्य-श्रव्य साधनों के निर्माण और उपयोग से संबंधित शिक्षा।"
प्रतिपुष्टि
auto-educationस्वशिक्षाकिसी के मार्ग निर्देशन के बिना पुस्तकों तथा अन्य पठन सामग्री की सहायता से स्वयं शिक्षा ग्रहण करना।प्रतिपुष्टि
basic educationबुनियादी शिक्षा, आधारिक शिक्षा"अ- भारतवर्ष में गांधी जी द्वारा प्रेरित प्रारंभिक शिक्षा की एक प्रणाली जिसमें औद्योगिक, प्राकृतिक और सामाजिक पर्यावरण के आधार पर शिक्षा दी जाती है। इसका पाठ्यक्रम क्रिया प्रधान होता है। हस्तकौशल और हस्तक्रिया को महत्व दिया जाता है। यह शिक्षा प्रणाली वर्धा योजना के नाम से भी जानी जाती है।
आ- वास्तविक जीवन का आधार मानी जानेवाली शिक्षा जिसमें वे विषय या कौशल सिखाए जाते हैं, जो जीवन में लाभकारी हों जैसे आरंभिक अक्षर ज्ञान।"
प्रतिपुष्टि
board of educationशिक्षा मंडल, शिक्षा बोर्डराज्य सरकार द्वारा नियुक्त या निर्वाचित सदस्यों की समिति जो निर्धारित क्षेत्र में लोक-शिक्षा से संबंधित कामों का निर्देशन या संचालन करती है। शिक्षा के विभिन्न स्तरों के लिए विभिन्न मंडल संगठित किए जाते हैं जैसे- माध्यमिक शिक्षा मंडल।प्रतिपुष्टि
business educationव्यावसायिक शिक्षाशिक्षा का एक क्षेत्र जिसमें व्यावसायिक संबंधों के सफल निर्देशन के लिए आवश्यक ज्ञान, योग्यताओं, अभिवृत्तियों और सूझबूझ का विकास किया जाता है। भारतवर्ष में व्यावसायिक शिक्षा को वाणिज्य शिक्षा की संज्ञा दी जाती है।प्रतिपुष्टि
child centred educationबाल केंद्रित शिक्षाबालक के मनोवैज्ञानिक अध्ययन पर आधारित शिक्षा जो उसकी रुचिओं और आवश्यकताओं को पूरा करे। इस प्रकार की शिक्षा का उद्देश्य शैक्षिक अध्ययन के साथ-साथ बालक का मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास करना होता है।प्रतिपुष्टि
child educationबाल शिक्षाशैशवावस्था की समाप्ति से लेकर किशोरावस्था के आरम्भ तक दी जाने वाली सामान्य शिक्षा।प्रतिपुष्टि
co-educationसह-शिक्षालड़के और लड़कियों का एक साथ एक ही शैक्षिक संस्था में समान शिक्षकों द्वारा शिक्षा प्राप्त करना।प्रतिपुष्टि
college of educationशिक्षण महाविद्यालयमहाविद्यालय जिसमें शिक्षा का अध्ययन, अध्यापन और अध्यापक प्रशिक्षण होता हो।प्रतिपुष्टि
comparative educationतुलनात्मक शिक्षाशास्त्रविभिन्न देशों की शैक्षिक समास्याओं को जानने के उद्देश्य से शिक्षा के वर्तमान सिद्धातों और अभ्यासों का तुलनात्मक अध्ययन।प्रतिपुष्टि
continuing education1. अनुवर्ती शिक्षा, 2. पूरक शिक्षा"1. विद्यालय या महाविद्यालय की पूर्णकालिक शिक्षा समाप्त कर लेने के पश्चात् युवकों या प्रौढ़ों को पढ़ने, अध्ययन करने और प्रशिक्षण प्राप्त करने के अवसर प्रदान करना।
2. विशेष केन्द्रों, विद्यालयों, महाविद्यालयों या संस्थाओं द्वारा प्रौढ़ों को दी जाने वाली शिक्षा जिसमें शैक्षिक या रूढ़िगत कार्यक्रमों की अपेक्षा ग्रहणशीलता को अधिक महत्व दिया जाता हो।"
प्रतिपुष्टि
cross educationविनिमयी शिक्षाशरीर के दाएं अंग द्वारा सीखे गए कौशल का बाएं अंग में अंतरण।प्रतिपुष्टि
cultural educationसांस्कृतिक शिक्षा"1. वह शिक्षा जो किसी राष्ट्र या जनता के लोक-व्यवहार और लोकाचार की सम्प्रेषण-प्रक्रिया का माध्यम हो।
2. ऐसी शिक्षा जो पूर्णतः क्रियात्मक या व्यावसायिक न होकर इतिहास, विज्ञान, साहित्य और कला के शास्त्रीय और मानवीय मूल्यों को महत्व दे।
3. संबर्धित अनुभव और ज्ञान द्वारा उत्तरोत्तर प्रबोधन और प्रमार्जन।"
प्रतिपुष्टि
deviate educationविसामान्य शिक्षामानसिक योग्यता, शारीरिक दशा या संवेगात्मक स्थिति की दृष्टि से सामान्य से भिन्न व्यक्ति की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर दी जाने वाली शिक्षा।प्रतिपुष्टि
disciplinary educationअनुशासन प्रधान शिक्षा"1. ऐसी शिक्षा जिसका उद्देश्य किसी आदर्श के लिए इच्छाओं, आकांक्षाओं, आवेगों और अभिरुचियों का दमन करना हो।
2. किसी कार्य को चुनकर उसे पूर्ण करने का निरंतर, सक्रिय और स्वयं निर्देशित प्रयत्न करना।"
प्रतिपुष्टि
doctor of education (D. Ed.)शिक्षा वाचस्पतिशिक्षा विषय में गहन अध्ययन तथा अनुसंधान कर शोध ग्रंथ लिखने वाले व्यक्तियों को विश्व-विद्यालयों द्वारा दी जाने वाली वाचस्पति की उपाधि।प्रतिपुष्टि
economic educationआर्थिक शिक्षाआधुनिक जीवन की आर्थिक संरचना के ज्ञान, विवेचन और अवबोधन की वृद्धि के उद्देश्य से दी जाने वाली शिक्षा। इसमें व्यवसाय, उपभोक्ता और वितरण कर्ता के संबंध में शिक्षा के साथ-साथ अर्थशात्र, बैकिंग, वित्त तथा विदेश व्यापार आदि की शिक्षा भी दी जाती है।प्रतिपुष्टि
education1. शिक्षा 2. शिक्षाशास्त्र"1. क- वे प्रक्रियाएं जिनके माध्यम से व्यक्ति के शारीरिक, बौद्धिक, भावात्मक और सामाजिक आदि सभी पक्षों का विकास होता है।
ख- सामाजिक प्रक्रिया जिससे लोगों पर वातावरण का निर्वाचित और नियंत्रित प्रभाव पड़े। व्यक्ति सामाजिक रूप से सक्षम हो सके और उसके व्यक्तित्व का अधिकतम विकास हो सके।
2. शिक्षा जो औपचारिक और अनौपचारिक ढंग से अध्यापक वर्ग तैयार करे। सामान्यतः वह तकनीकी शिक्षा जो अध्यापक बनने के लिए उच्चतर शिक्षा संस्थानों में विशिष्ट वर्गीकृत और व्यावसायिक, पाठ्यक्रमों के माध्यम से दी जाती है। यह शिक्षा सामान्यतः शैक्षिक मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र का इतिहास, पाठ्यचर्या, शिक्षा की विशेष और सामान्य प्रणालियों, प्रशासन और पर्यवेक्षण आदि से संबंधित होती है।"
प्रतिपुष्टि
educational ability profileशैक्षिक योग्यता परिच्छेदिकाकिसी छात्र की योग्यताओं, उपलब्धियों और व्यक्तिगत विशेषताओं का रेखीय चित्रण।प्रतिपुष्टि
educational broadcastशैक्षिक रेडियो प्रसारण"अ- विद्यार्थियों के लिए आकाशवाणी द्वारा प्रसारित शैक्षिक कार्यक्रम।
आ- आकाशवाणी द्वारा प्रस्तुत कोई ऐसा व्यापक कार्यक्रम जिसका मुख्य उद्देश्य शैक्षिक संदेश देना हो। ये कार्यक्रम सामाजिक सांस्कृतिक रूप से शिक्षाप्रद होते हैं।"
प्रतिपुष्टि
educational equalizationशैक्षिक समानीकरणसमाज के विभिन्न वर्गों को शिक्षा की सुविधायें इस प्रकार से देना कि उन्हें शिक्षा का समान लाभ मिले और उनके बीच का अंतर कम होता जाए।प्रतिपुष्टि
educational extensionशैक्षिक विस्तारविद्यालय परिसर से बाहर विद्यार्थियों तथा नागरिकों के लिए औपचारिक अथवा अनौपचारिक शैक्षिक कार्यक्रम जो दिन में, रात्रि में अथवा रविवार को किया जाता है । उसमें शैक्षिक संस्थानों अथवा सामुदायिक केन्द्रों में कक्षा लगाना, आकाशवाणी कार्यक्रम, दूरदर्शन कार्यक्रम, भाषण, निदर्शन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मिलित होते हैं।प्रतिपुष्टि
educational guidanceशैक्षिक निर्देशनशिक्षा संस्थानों में, पाठ्यक्रमों, पाठ्यचर्या, पाठ्यविषयों और शैक्षिक जीवन से संबंधित समस्याओं के लिए दिया जाने वाला निर्देशन। यह व्यासायिक, सामाजिक और वैयक्तिक निर्देशन से भिन्न होता है।प्रतिपुष्टि
educationalistशिक्षाविद्, शिक्षाशास्त्रीवह व्यक्ति जो शिक्षा के सिद्धांत, इतिहास, प्रशिक्षण क्रियाओं का ज्ञाता हो।प्रतिपुष्टि
educational measurementशैक्षिक माप, शैक्षिक मापनशैक्षणिक प्रक्रियाओं तथा शिक्षार्थियों के परीक्षण, अनुमापन तथा मूल्य निर्धारण करने की क्रियाएं और उनका शास्त्रीय अध्ययन। इसके अंतर्गत परीक्षण के सिद्धांत, माप-निर्माण, मानकीकरण, परीक्षण-परिणामों की व्याख्या, विषयनिष्ठ और मूल्यनिष्ठ मूल्यांकन तथा प्राप्त मूल्यों की व्याख्या के लिए सांख्यिकी तकनीकों का प्रयोग आदि शामिल हैं।प्रतिपुष्टि
educational technologyशैक्षिक प्रौद्योगिकी"अ- प्रशिक्षण पद्धतियों को बनाते और लागू करते समय वैज्ञानिक सिद्धांतों का प्रयोग जो शिक्षा के यथार्थ और अनुभवमूलक उद्देश्यों पर बल दे और शैक्षिक पद्धतियों का निर्देश करने के लिए किन्हीं शैक्षिक सिद्धांतों पर आधारित हो।
आ- आनुभविक, विश्लेषण द्वारा शैक्षिक पद्धतियों का प्रमाणीकरण करना।
इ- प्रशिक्षण में प्रयुक्त होने वाले आधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित दृश्य-श्रव्य उपकरण। सीमित अर्थों में उपकरण विन्यासी प्रशिक्षण तकनीक। उदाहरणार्थ अभिकलित्र (कम्प्यूटर), अनुकारी (साइम्युलेटर), टेलिविजन, रेडियो, विडियोटेप तथा अन्य यंत्रों की सहायता से किया गया प्रशिक्षण।
ई- योजनाबद्ध अनुदेश सामग्री और शिक्षण यंत्रों के माध्यम पर आधारित आत्म प्रशिक्षण।"
प्रतिपुष्टि
education courseशिक्षा पाठ्यक्रमदे. academic courseप्रतिपुष्टि
elementary educationप्रारम्भिक शिक्षावह औपचारिक शिक्षा जो बालक के पांचवें से सातवें वर्ष की अवधि से लेकर किशोरावस्था के प्रारंभ होने तक दी जाती है। सामान्यतः इसमें प्रथम श्रेणी से चौथी, पांचवी श्रेणी तक की शिक्षा सम्मिलित है परन्तु कहीं-कहीं नर्सरी और किन्डर- गार्डन की शिक्षा तथा छठी से आठवीं श्रेणी तक की शिक्षा भी इसके अन्तर्गत आती है।प्रतिपुष्टि
elite educationसंभ्रांत वर्ग शिक्षा"अ- अल्पतंत्रीय सरकार में प्रचलित शिक्षा जो केवल संभ्रांत वर्ग को नेतृत्व करने के उद्देश्य से दी जाती है।
आ- किसी भी समाज में उच्च वर्ग, सम्पत्तिशाली, उच्चशिक्षा प्राप्त शक्तिशाली वर्गों के बालकों को दी जाने वाली शिक्षा।"
प्रतिपुष्टि
experimental educationप्रायोगिक शिक्षा"अ- प्रायोगिक विद्यालयों द्वारा दी गई एक विशेष प्रकार की शिक्षा जो सरकारी या निजी विद्यालय में दी जाने वाली सामान्य शिक्षा से भिन्न होती है तथा जो निश्चय ही सामान्य से भिन्न शिक्षा सिद्धांतों पर आधारित रहती है। इसके कार्यक्रम इस प्रकार व्यवस्थित किए जाते हैं कि वे, औपचारिक प्रयोगों में सही बैठते हैं। जहां परस्पर समूह चर्चाओं या अध्यापक और छात्र कार्यकर्ताओं के परस्पर संबंधों से विद्यालय के निर्धारित कार्यक्रम में बार-बार परिवर्तन करने की आवश्यकता प्रतीत होती हो वहां इन प्रयोगों का महत्त्व समझा जा सकता है।
आ- शैक्षिक अनुसंधान की प्रयोगिक पद्धतियों तथा शोध कर्ताओं की व्यावसायिक शिक्षा में शिक्षण-कार्यक्रम।
इ- शिक्षा के छात्रों का वह पाठ्यक्रम जिसमें शिक्षा में प्रयोग और मूल्यांकन की पद्धतियों और उच्च स्तर की सांख्यिकी का अध्ययन हो।"
प्रतिपुष्टि
folk educationलोक शिक्षा"अ- लोक-कला और संस्कृति से संबंधित शिक्षा।
आ- जनसाधारण के लिये व्यावसायिक और सांस्कृतिक शिक्षा।"
प्रतिपुष्टि
formal educationऔपचारिक शिक्षासमाज द्वारा संगठित औपचारिक संस्थाओं में दी जाने वाली शिक्षा।प्रतिपुष्टि
free educationनिःशुल्क शिक्षाऐसी शिक्षा जिसके लिये छात्र या उसके माता पिता से शिक्षा शुल्क नहीं लिया जाता। यह शिक्षा बहुधा सार्वजनिक व्यय पर दी जाती है।प्रतिपुष्टि
fundamental educationमूल शिक्षानित्य प्रति व्यवहार व प्रयोग में आने वाली आधारभूत शिक्षा, लिखना-पढ़ना तथा गणित के मौलिक प्रत्यय जानने और सिखाने की शिक्षा। इसका प्रयोग अधिकतर प्रौढ़ शिक्षा के संदर्भ में किया जाता है।प्रतिपुष्टि
general educationसामान्य शिक्षा"(अ) ऐसी सामान्य शिक्षा जो सभी सामान्य पुरुषों और स्त्रियों को मिलनी चाहिये।
आ- व्यक्ति के जीवन में आने वाली व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याओं मे सामंजस्य से प्राप्त शिक्षा। सामान्य शिक्षा का उद्देश्य मन का परिष्कार कर उसका संसार से सामंजस्य स्थापित करना होता है।
इ- विशेष शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों का अन्य आधारभूत विषयों की आधारभूत शिक्षा जैसे विज्ञान के छात्रों को इतिहास, साहित्य आदि की तथा साहित्य के छात्रों को सामान्य विज्ञान की शिक्षा।"
प्रतिपुष्टि
higher educationउच्च शिक्षाउच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षा पूर्ण कर लेने के पश्चात् विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिक्षा जो प्रायः पारंपरिक विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय और संस्थान, अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान तथा कला अकादमियों आदि में दी जाती है।प्रतिपुष्टि
individualised educationव्यष्टि सापेक्षा शिक्षा"एक प्रकार की शिक्षण पद्धति जिसमें अध्यापक व्यष्टि अधिगम को अधिक महत्व देता हो। इसमें प्रत्येक छात्र की गति, योग्यता और अभिरुचि के अनुसार पाठ्यचर्या का निर्धारण और शिक्षण विधि का प्रयोग किया जाता है, जैसे -
क- निर्देशित स्वतन्त्र अध्ययन जो छात्र को अध्यापक के निर्देशन में किसी भी श्रेणी के किसी भी विषय में अपनी ही गति से अध्ययन करने को प्रोत्साहित करता हो।
ख- बहुविध क्रिया वैयक्तिकीकरण जिसमें छात्र प्रचुर सामग्री तथा अनुभवों का उपयोग करते हुए क्रियाओं को उस समय तक दोहराता है जब तक पर्याप्त कुशलता न प्राप्त कर ले।
ग- सृजनात्मक क्रिया वैयक्तिकीकरण जो छात्र को समस्याओं के अध्ययन तथा कार्यों को आयोजित करने, विभिन्न उपागमों में से चुनाव करने तथा प्राप्त परिणामों का अन्य पाठ्यचर्या से सहसंबंध स्थापित करने में स्वतन्त्रता देता हो।"
प्रतिपुष्टि
informal educationअनौपचारिक शिक्षापरिवार, धार्मिक संगठन, नाट्याभिनय, चलचित्र, रेडियों, समाचार-पत्र, पुस्तकालय आदि औपचारिक साधनों द्वारा प्राप्त शिक्षा। यह कक्षा में दी जाने वाली विद्यालयी शिक्षा से भिन्न होती है।प्रतिपुष्टि
inservice educationसेवाकालीन शिक्षाशिक्षा कार्यकर्ताओं की सेवा कार्य के साथ-साथ व्यावसायिक संवृद्धि और विकास के लिए दी गयी शिक्षा, जैसे पाठ्यक्रम अध्ययन, कक्षा निरीक्षण और पर्यवेक्षी सहायता, शिक्षा विधि आदि। इसका प्रबंध प्रशासकों, पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रशिक्षण संस्थाओं और इसके लिए विशेष रूप से स्थापित संस्थाओं द्वारा किया जाता है।प्रतिपुष्टि
intercultural educationअंतःसांस्कृतिक शिक्षाअंतःसांस्कृतिक तनाव, अभिनति, पूर्वाग्रह और विभेदों को कम-करने के लिए दी जाने वाली शिक्षा। रचनात्मक कार्यक्रम द्वारा वर्गगत भेदों का गुण विवेचन करते हुए सामुदायिक जीवन में सहयोग की भावना विकसित की जाती है। विद्यालय में विभिन्न समुदाय के बालकों को धार्मिक और जातीय भेदों को भूलाकर मिल कर काम करने तथा खेलने पर बल दिया जाता है।प्रतिपुष्टि
mass educationजन शिक्षा"अ- जनसाधारण के सहयोग और सहमति से सभी बालकों का विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करना।
आ- बड़ी संख्या में बालकों या वयस्कों को सामूहिक रूप से शिक्षा देने की पद्धति।
इ- प्रेस, रेडियो या दूरदर्शन के माध्यम से जनसाधारण को दी जाने वाली सामान्य शिक्षा।"
प्रतिपुष्टि
milieu educationपरिवेश शिक्षाव्यक्ति के विकास, व्यवहार और जीवन को प्रभावित करने वाले बाह्य पर्यावरण से संबंधित शिक्षा। इस प्रकार की शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति में विशेष रूप मे सामाजिक समायोजन की योग्यता का विकास करना है।प्रतिपुष्टि
military educationसैनिक शिक्षाव्यक्तियों को युद्ध के विज्ञान और कला का ज्ञान करने वाले विषयों का व्यवस्थित प्रशिक्षण।प्रतिपुष्टि
modern educationआधुनिक शिक्षाआधुनिक शिक्षा पद्धतियों पर आधारित शिक्षा और पाठ्यचर्या जो अध्ययन और अध्यापन में नयी तकनीकों का अधिकाधिक प्रयोग करे और शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति तथा समयानुसार संशोधन और परिवर्द्धन करे।प्रतिपुष्टि
moral educationनैतिक शिक्षाआचरण के नियमों या नैतिक गुणों की औपचारिक शिक्षा जो बालक के सामाजिक और नैतिक विकास को प्रभावित करती हो। इस प्रकार की शिक्षा का उद्देश्य बालक में उचित अनुचित का विवेक कराना और जीवन में नैतिक मूल्यों पर बल देना होता है।प्रतिपुष्टि
narcotics educationस्वापक द्रव्य अध्ययनमानव शरीर और समाज पर मादक द्रव्यों के गुणों और उनके प्रभाव का अध्ययन और अध्यापन। प्रायः राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार की शिक्षा का प्रबंध और निर्देशन होता है।प्रतिपुष्टि
natural educationनैसर्गिक शिक्षाप्राकृतिक पर्यावरण, परिस्थितियों तथा अनुभवों से स्वतः मिलने वाली शिक्षा। इसमें औपचारिक प्रणालियों का कोई स्थान नहीं है।प्रतिपुष्टि
negative educationनकारात्मक शिक्षारूसो द्वारा प्रवर्तित संकल्पना जिसमें निषेधात्मक पक्ष को ध्यान में रखकर शिक्षा दी जाती है, जैसे सद्गुण सिखाने के बजाए व्यक्ति को अवगुणों से बचाना।प्रतिपुष्टि
nursery educationनर्सरी शिक्षादो से पाँच वर्ष के बच्चों के लिए प्राक्विद्यालय शिक्षा। यह बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य तथा मानसिक विकास को प्रोत्साहित करती है।प्रतिपुष्टि
occupational educationव्यावसायिक शिक्षाऐसा शैक्षिक कार्यक्रम जिसमें व्यवसायों मे कौशल तथा क्षमता देने को प्रमुखता दी जाती है ताकि छात्र अपनी जीविका कमाने के योग्य बन सके। इसका उद्देश्य मंद बुद्धि अपचारी, विकलांग आदि बालकों को जीवन में स्थापित करने की सामर्थ्य प्रदान करना है।प्रतिपुष्टि
outdoor educationबहिश्शाल शिक्षाकक्षा के वातावरण से बाहर, किसी भी स्थान पर दी जाने वाली शिक्षा। ऐसा अधिकांशतः इतिहास, पुरातत्व तथा भूगोल आदि विषयों में किया जाता है।प्रतिपुष्टि
parent educationपितृ शिक्षा, बाल संरक्षण शिक्षावह प्रौढ़ शिक्षा जिसका संबंध बच्चों की देखभाल और पारिवारिक जीवन में सुधार से होता है।प्रतिपुष्टि
physical educationशारीरिक शिक्षाखेलकूद और व्यायाम की शिक्षा जिसका उद्देश्य शारीरिक विकास के लिए ज्ञान, अभिवृत्तियों, आदतों और व्यवहार का वर्द्धन करना है।प्रतिपुष्टि
post-entry educationप्रवेशोत्तर शिक्षाश्रमिक या कार्मिक द्वारा अपने कार्य घंटों के बाद प्राप्त की जाने वाली शिक्षा या प्रशिक्षण जिससे वह नए पद के योग्य तैयारी तथा उन्नति कर सके।प्रतिपुष्टि
pre-education curriculumप्राक्-शिक्षा-पाठ्यचर्याशिक्षा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्यापन के विशिष्ट व्यवसाय को प्रारम्भ करने के पूर्व सांस्कृतिक और शैक्षिक पृष्ठभूमि देने का कार्यक्रम। चार वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में यह पाठ्यक्रम पहले तीन वर्षों में पढ़ाया जाता है। तत्पश्चात् व्यावसायिक कार्यक्रम आरंभ किया जाता है।प्रतिपुष्टि
pre-school educationप्राग्विद्यालय शिक्षाऔपचारिक शिक्षा प्रारंभ करने से पूर्व छोटे बच्चों को शिक्षित करने की एक विधि। सामान्यतः इसका अर्थ नर्सरी स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा से होता है। इस प्रकार की शिक्षा का उद्देश्य बालक की व्यक्तितगत क्षमताओं को उभारना और समस्याओं के निवारण में सहायता देना होता हे।प्रतिपुष्टि
primary educationप्राथमिक शिक्षापहली से पांचवीं कक्षा तक की शिक्षा। इस प्रारंभिक शिक्षा को पूर्ण करने के बाद बालक माध्यमिक स्तर की शिक्षा ग्रहण करता है। इसका उद्देश्य मुख्यतः मूल कौशलों और ज्ञान का शिक्षण है।प्रतिपुष्टि
primitive educationआदिम शिक्षाअधिगम की औपचारिक अथवा अनौपचारिक प्रणाली जिसमें आदिम व्यक्ति अपने समाज के उपयुक्त ज्ञान, कौशल और विश्वास ग्रहण करता है, सभ्य समाज की तुलना में आदिम शिक्षा अधिक अनौपचारिक होती है और वह सामाजिक वंशागति को संचारित करने का प्रभावशाली साधन भी होती है।प्रतिपुष्टि
professional educationवृत्तिक शिक्षा"अ- व्यक्ति को किसी व्यवसाय के लिए तैयार करने के उद्देश्य से बनाये गये पाठ्यक्रमों की एक श्रृंखला। इन पाठ्यक्रमों की अवधि प्रायः 4 से 5 वर्ष की होती है परन्तु कुछ व्यवसायों में इसकी अवधि 1 से 2 वर्ष की भी होती है।
आ- अध्यापन व्यवसाय के लिए सम्पूर्ण उपक्रम जो एक व्यक्ति अध्यापन शिक्षा संस्था में प्राप्त करता है। इस शब्द का प्रयोग प्रायः आयुर्विज्ञान, विधि, अभियांत्रिकी, अध्यापन तथा अन्य अभिजात व्यवसायों के लिए होता है।"
प्रतिपुष्टि
progressive educationप्रगमी शिक्षा, प्रगतिशील शिक्षातत्ववाद के विरोध में उदित शैक्षिक आन्दोलन का नाम। उन्नीसवीं शताब्दी के अन्तिम दो दशकों में इस आंदोलन का उदय हुआ और 1919 में प्रगामी शिक्षा संघ की स्थापना हुई। विलियम जेम्स और जान ड्यूई के दर्शन से इसका निकट संबंध है। प्रजातांत्रिक विचारधारा, सृजनात्मक तथा प्रयोजनशील क्रियाओं, छात्रों के जीवन की वास्तविक आवश्यकताओं तथा विद्यालय और पर्यावरण के बीच निकटतम संबंध पर विशेष बल रहता है। सन् 1960 के उपग्रह विज्ञान की सफलताओं के प्रभाव स्वरूप यह आंदोलन धीमा पड़ गया है।प्रतिपुष्टि
psycho-educational clinicमनः शैक्षिक निदानशालाशैक्षिक तत्वावधान में संचालित एक प्रकार की व्यवहार निदानशाला, जिसका संबंध मुख्यतः छात्रों की व्यवहार संबंधी समस्याओं से, विशेषकर विद्यालय, पर्यावरण के साथ उनके सामान्य समायोजन से होता है। इन समस्याओं में शैक्षिक, व्यक्तिगत और सामाजिक समायोजन के साथ-साथ विद्यालय के कामों का व्यक्तिगत योग्यताओं और आवश्यकताओं के साथ समायोजन भी सम्मिलित होता है।प्रतिपुष्टि
public educationपब्लिक शिक्षा, सार्वजनिक शिक्षाप्रारंभिक अथवा माध्यमिक स्कूल के छात्रों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम। प्रायः इस शब्द का प्रयोग उस शैक्षिक कार्यक्रम के लिए किया जाता है जो राज्य, देश या स्कूल मंडल द्वारा प्रवर्तित होता है, इसमें प्रौढ़ अथवा व्यावसायिक शिक्षा भी सम्मिलित हो सकती है।प्रतिपुष्टि
reeducationपुनः शिक्षण"अ- भूली हुई पाठ्य सामग्री का पुनः सीखना।
आ- मानसिक, शरीरिक या भावात्मक अवरोध होने पर नये संबंध स्थापित करना।"
प्रतिपुष्टि
religious educationधार्मिक शिक्षाकिसी विशेष धर्म के मतों, सिद्धांतों, नीतियों और उनके अभ्यासों की शिक्षा। ऐसी शिक्षा विशेष रूप से विभिन्न धर्म-सम्प्रदायों द्वारा चलाए गए विद्यालयों में दी जाती है। कहीं-कहीं तो अन्य धर्म-सम्प्रदायों को मानने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाता और कहीं-कहीं यह शिक्षा व्यापक रूप से सभी प्रकार के धर्मों को मानने वाले छात्रों के लिए होती है। इस प्रकार के किन्हीं-किन्हीं विद्यालयों में अन्य धर्मानुयायी बालकों के लिए उस धर्म की शिक्षा अनिवार्य नहीं होती।प्रतिपुष्टि
resource-use educationसाधन-उपयोग शिक्षावास्तविकता पर आधारित शिक्षा की संकल्पना जो यह स्वीकार करती है कि शैक्षिक कार्यक्रम में सामुदायिक संसाधन का उपयोग ही अधिगम प्रक्रिया का प्राणतत्व है। कोई भी सामुदायिक संस्था, व्यक्ति तथा संगठन, संसाधन माना जा सकता है यदि वह छात्रों के सामाजिक बोध में वृद्धि करे तथा ऐसे विद्यालयों को प्रोत्साहन दे जो समुदाय के संसाधनों का सर्वेक्षण, मूल्यांकन तथा सूचीकरण करे।प्रतिपुष्टि
rural adult educationग्राम प्रौढ़ शिक्षाग्राम निवासियों के शारीरिक, मानसिक, नैतिक, सामाजिक और व्यावसायिक विकास के लिए दी जाने वाली शिक्षा। बहुधा इस प्रकार की शिक्षा कृषि विस्तार सेवा संस्था द्वारा दी जाती है।प्रतिपुष्टि
rural educationग्राम शिक्षा"अ- ग्राम निवासियों के शारीरिक, मानसिक, नैतिक और सामाजिक विकास के लिए दिया जाने वाला प्रशिक्षण।
आ- ग्रामीण लोगों के अध्यापन और अधिगम के सिद्धान्त और ज्ञान।
इ- ग्रामवासियों के लिए की गई विशेष प्रकार की शिक्षा व्यवस्था।"
प्रतिपुष्टि
secondary educationमाध्यमिक शिक्षाशिक्षा प्रणाली का प्रारंभिक और उच्च शिक्षा के बीच का सोपान। 12 से 17 वर्ष के छात्रों की शिक्षा जिसमें अधिगम, अभिव्यक्ति तथा बोध के मूल साधनों पर अधिकार प्राप्त कर लेने की अपेक्षा विचार तथा जीवन यापन के क्षेत्रों की खोज पर अधिक बल दिया जाता है। इस शिक्षा द्वारा छात्रों में ज्ञान, संकल्पनाओं, बौद्धिक कौशलों, अभिवृत्तियों, सामाजिक, भौतिक तथा बौद्धिक आदर्शों, आदतों, बोध, गुण-विवेचन का विकास किया जाता है। इस शिक्षा में छात्रों की आवश्यकताओं और रूचियों के अनुसार भेद किया जाता है। यह आवधिक भी हो सकती है और प्रारंभिक भी।प्रतिपुष्टि
sectarian educationसाम्प्रदायिक शिक्षाकिसी विशेष धर्म के मतों या सिद्धान्तों की शिक्षा देना।प्रतिपुष्टि
self educationस्वतः शिक्षणआत्म अभिप्रेरण के आधार पर ही अपनी संवृद्धि और विकास करने की क्रिया। व्यक्ति को अपने व्यवहार के लिये किसी अन्य व्यक्ति के मार्ग निर्देशन या प्रोत्साहन की आवश्यकता नहीं पड़ती।प्रतिपुष्टि
sex educationलैंगिक शिक्षा, काम शिक्षा"अ- स्त्री-पुरुष उपस्थिति के मूलभूत जैविक तथ्य से उत्पन्न सैद्धांतिक, व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं से संबंधित शिक्षा।
आ- ऐसी शिक्षा जो छात्रों को अपने यौन आवेगों को समझने और यौन व्यवहार का बोध कराने में निर्देशन दे।
इ- प्रजनन की प्रक्रियाओं और समस्याओं संबंधी शिक्षा।"
प्रतिपुष्टि
socialization of educationशिक्षा का समाजीकरण"अ- विद्यालय कार्यक्रमों में चर्चाओं, छात्र शासन तथा अन्य लोकतन्त्रीय प्रक्रियाओं को अपनाना।
आ- शैक्षिक कार्यक्रम तथा प्रबंध को समाज की आवश्यकताओं के अनुकूल बनाने की व्यवस्था करना।"
प्रतिपुष्टि
socio-economic educationसामाजिक-आर्थिक शिक्षाव्यापार शिक्षा का वह पक्ष जो व्यक्ति को व्यापार के दैनिक जीवन में उपयोगी कार्यों को समझने और सफलतापूर्वक करने की शिक्षा देता हो।प्रतिपुष्टि
special education programmeविशेष शिक्षा कार्यक्रमअसामान्य बालकों को पाठशाला या कक्षा में दिया जाने वाला शिक्षण प्रतिभाशाली, अवचारी, विकलांग, मंदित आदि बालकों के लिए विशेष प्रकार की शिक्षा का कार्यक्रम।प्रतिपुष्टि
speech educationवाक् - शिक्षाबधिर को उसकी आयु तथा लिंग के अनुसार उचित, मनोहर, बोधगम्य और बौद्धिक बोली सिखाने की शिक्षा।प्रतिपुष्टि
state board of educationराज्य शिक्षा मंडलकिसी राज्य की सार्वजनिक शिक्षा के प्रबंध और निर्देशन के लिए नियुक्त अथवा चुने गए व्यक्तियों का एक समूह जो शिक्षा संबंधी नीतियों का निर्धारण और नियंत्रण करता है।प्रतिपुष्टि
teacher educationअध्यापक शिक्षा"अ- किसी विशेष शिक्षा संस्था के औपचारिक तथा अनौपचारिक क्रियाकलाप तथा अनुभव जो व्यक्ति को शिक्षा व्यवसाय के उत्तरदायित्वों को प्रभावपूर्ण ढंग से निभाने के योग्य बनाते हों।
आ- शिक्षा-प्रशिक्षण संस्थान के कार्यक्रम तथा पाठ्यक्रम से संबंधित ज्ञान की एक शाखा।"
प्रतिपुष्टि
technical educationतकनीकी शिक्षा, प्राविधिक शिक्षाएक प्रकार की शिक्षा जिसका मुख्य उद्देश्य किसी तकनीक अथवा तकनीकी प्रक्रिया को सिखाना तथा विद्यालयी शिक्षा से ऊपर के स्तर के प्राविधिज्ञ तैयार करना होता है।प्रतिपुष्टि
techniligical educationप्रौद्योगिकीय शिक्षाऔद्योगिक कलाओं के प्रणालीबद्ध अध्ययन की शिक्षा। इस प्रकार की शिक्षा में विनिर्माण प्रक्रियायें अधिक महत्व रखती हैं।प्रतिपुष्टि
triartite system of educationत्रिमार्गीय शिक्षा पद्धतिविश्वयुद्ध के पश्चात इंगलैंड और वेल्स में माध्यमिक विद्यालयों का तीन भागों में विभाजन ग्रामर, माध्यमिक और तकनीकी विद्यालय।प्रतिपुष्टि
two track educationद्धिमार्गीय शिक्षाएक ही क्षेत्र के दो भिन्न-भिन्न स्तर पर दी जाने वाली शिक्षा जो सामान्यतः श्रेष्ठ और औसत बालकों के व्यक्ति सापेक्ष प्रशिक्षण को महत्व देती हो।प्रतिपुष्टि
universal educationसर्वजनीन शिक्षाशिक्षा की वह, प्रणाली जो सभी प्रकार के छात्रों को अवसर प्रदान करे चाहे वह किसी भी जाति, वर्ण, पंथ, लिंग व योग्यता का हो।प्रतिपुष्टि
veterans educationनिवृत्त सैनिक शिक्षाभूतपूर्व सैनिक कर्मचारियों या अनुभवी व्यक्तियों के लिये शिक्षा कार्यक्रम जो सामान्य जनता के शिक्षा कार्यक्रम के समान होता है।प्रतिपुष्टि
visual educationदृश्य शिक्षायह एक व्यापक शब्द है जो पुस्तकों के अतिरिक्त आंखों को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने वाली अन्य वस्तुओं, जैसे चार्ट, माडल, अचल तथा चल-चित्रों पर आधारित सभी प्रकार की शिक्षा के प्रयुक्त होता है।प्रतिपुष्टि

प्रतिपुष्टि हेतु ई-मेल करें shabd-cstt@gov.in
अस्वीकरण: शाब्दिक विसंगति निवारण हेतु मुद्रित संस्करण ही मान्य होगा